पटौदी जाटोली मंडी परिषद वाइस चेयरमैन कौन या फिर चुनाव होगा पोस्टपोन
कुर्सी की कसक
जिज्ञासा... वाइस चेयरमैन कौन या फिर चुनाव होगा पोस्टपोन
1 अगस्त शुक्रवार को पटौदी जाटोली मंडी परिषद वाइस चेयरमैन का चुनाव
प्रबल दावेदार अमित शर्मा को भाजपा संगठन समर्थकों की तरफ से चुनौती
बीजेपी के सिंबल पर जीतने वाले पार्षद उषा देवी के समर्थन में एकजुट
न्यूज हैंड ब्यूरो/फतह सिंह उजाला
पटौदी । नवगठित पटौदी जाटोली मंडी परिषद (Pataudi Jatoli Mandi Parishad )के लिए चेयरमैन का चुनाव मतदाताओं के द्वारा किया गया। लेकिन अब वाइस चेयरमैन के लिए लोगों के चुने हुए पार्षदों को ही फैसला करना है। चुने गए पार्षद कि पार्षद को वाइस चेयरमैन बनने के लिए एकजुट होंगे , इस बात को लेकर खींचना और जिज्ञासा दोनों ही बनी हुई दिखाई दे रही है। 12 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अब 1 अगस्त शुक्रवार को पटौदी जाटोली मंडी परिषद वाइस चेयरमैन के लिए मतदान होना निश्चित किया गया है। वाइस चेयरमैन चुनाव के लिए सुबह 10:00 का समय निर्धारित बताया गया है।
नवगठित पटौदी जाटोली मंडी परिषद का अध्यक्ष बनने के लिए कई दावेदार पिछले लंबे समय से सक्रिय बने हुए थे। लेकिन अध्यक्ष पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित होने के साथ ही दावेदारों के सामने केवल और केवल पार्षद चुनाव लड़ने का ही विकल्प बचा । इसी कड़ी में चुनाव लड़ने वालों की नजर और फोकस वाइस चेयरमैन पद को लेकर बना रहा। भाजपा संगठन के द्वारा अध्यक्ष पद के अतिरिक्त सभी 22 वार्ड में कमल के चुनाव चिन्ह पर अपनी उम्मीदवार उतारे गए। लेकिन इनमें से 8 सदस्य और चेयरमैन ही जितने में सफल रहे। इसके बाद में मौजूदा समय में वॉइस चेयरमैन पद के सबसे मजबूत दावेदार अमित शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ पहले विधायक विमला चौधरी और उसके बाद भाजपा संगठन पाटोदी जिला अध्यक्ष अजीत यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के द्वारा भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की गई।
भाजपा संगठन और बीजेपी सिंबल पर विजेता पार्षदों का समर्थन वार्ड नंबर 9 की महिला पार्षद उषा देवी के पक्ष में बनाया गया है । पटौदी जाटोली मंडी परिषद के अध्यक्ष प्रवीण ठाकरिया सहित अन्य सदस्यों का यही कहना और तर्क है कि विधायक और पार्टी संगठन के साथ-साथ पार्टी पदाधिकारी को वाइस चेयरमैन के लिए ऐसे सदस्य पार्षद का समर्थन करना चाहिए। जो की पार्टी सिंबल पर विजेता और संगठन का समर्पित कार्यकर्ता है। इस विचारधारा के पार्षद सदस्यों में मुख्य रूप से चेयरमैन प्रवीण ठाकरिया, रवि चौहान, किशन कुमार, मनोज कुमारी, वाइस चेयरमैन पद की दावेदार उषा देवी, राधेश्याम, गुलनाज , चंद्रभान सहगल और अनिल बोहरा के नाम चर्चा में बने हुए हैं। भाजपा संगठन के कार्यकर्ता अथवा समर्थक इन पार्षदों का तर्क है कि विधायक और संगठन के पदाधिकारी संगठन के कार्यकर्ताओं की भावना का इनका सम्मान करना चाहिए। भाजपा शीर्ष नेतृत्व और वरिष्ठ नेता इस बात के पक्षधर है कि महिलाओं को 33 प्रतिशत सत्ता में भागीदारी मिलनी चाहिए।
पटौदी की विधायक भी स्वयं एक महिला है। विधायक महोदय को भी वाइस चेयरमैन के लिए महिला पार्षद के पक्ष में अन्य पार्षद सदस्यों का समर्थन दिलाना चाहिए । पटौदी जाटोली मंडी परिषद हाउस में महिला पार्षदों की संख्या भी 9 है।
वाइस चेयरमैन पद के दूसरे खेमे में दावेदार अमित शर्मा के पक्ष में कुल 14 पार्षद सदस्यों का समर्थन बताया जा रहा है । सूत्रों के मुताबिक अमित शर्मा के समर्थक पार्षद भूमिगत है या फिर कहीं बाहर गए हुए हैं । वाइस चेयरमैन की दावेदारी को लेकर सबसे मजबूत दावेदार अमित शर्मा, सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समक्ष भी अपने समर्थक पार्षदों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर चुके हैं। इसी प्रकार से विधायक विमला चौधरी और भाजपा संगठन जिला पाटोदी के अध्यक्ष अजीत यादव के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली का भी आशीर्वाद वाइस चेयरमैन पद के लिए लिया गया है। अमित शर्मा के समर्थन में उनके ही गांव की पार्षद पिंकी, राकेश कुमार बबल, नीरू शर्मा, आनंद भूषण गोयल, पिंकी, कुलदीप सिंह, रेखा, मनोज कुमार, इकरार, मुनफेद अली, सुमन, आरती यादव, हरिचंद के नाम शामिल बताए जा रहे हैं । कथित रूप से अमित शर्मा को छोड़कर उनके सभी समर्थक पार्षद किसी अज्ञात स्थान पर बताए गए हैं । जो की चुनाव होने वाली तिथि अथवा 1 अगस्त को ही सीधे निर्वाचन स्थल पर पहुंचेंगे । जिस प्रकार की अपनी -अपनी दावेदारी की जा रही है, उसको देखते हुए सबसे बड़ी जिज्ञासा यही बनी हुई है कि भाजपा नेता क्या भाजपा संगठन के विचारधारा के समर्थक पार्षदों के पक्ष में रहेंगे ? या फिर अमित शर्मा शक्ति प्रदर्शन में चुनाव परिणाम अपने पक्ष में कर वाइस चेयरमैन की कुर्सी पर विराजमान होंगे।