भाजपा नेताओं के हाथ में तिरंगा झंडा
रेवाड़ी में एक तो अब पुराना हेलीमंडी पालिका क्षेत्र में दो-दो ड्रोन की उड़ान
विधायक बिमला चौधरी बोली पाकिस्तान छेड़गा तो भारत छोड़ेगा नहीं
पहलगाम का बदला पाकिस्तान में आतंकियों को घुस के मार कर लिया
भारतीय सैन्य बलों का उत्साह बढ़ाने के लिए ही तिरंगा यात्रा निकाली गई
फतह सिंह उजाला
हेलीमंडी । सीजफायर के ड्रोन उड़ाने की पाबंदी के बीच रेवाड़ी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ, कि पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के पुराना हेली मंडी इलाके में एक नहीं दो-दो ड्रोन उड़ाते हुए तिरंगा यात्रा पर फूल बरसाए गए। शुक्रवार को पटौदी की विधायक बिमला चौधरी के नेतृत्व में निकल गई सिंदूर ऑपरेशन- तिरंगा यात्रा में ड्रोन उडाने की परमिशन एक गंभीर सवाल बन गया है। इस यात्रा में मुख्य रूप से भाजपा संगठन के जिला पटोदी अध्यक्ष अजीत यादव मुख्य रूप से शामिल रहे। आसमान में ड्रोन उड़ने रहे और नीचे नेताओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता- समर्थक हाथ में तिरंगा लेकर जोश के नारे लगाते हुए चलते रहे।
इस मौके पर विधायक विमला चौधरी ने कहा पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा बहन-बेटीयो का सिंदूर उजाड़ दिया गया। आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर नरसंहार करते हुए बेकसूर लोगों की हत्या कर दी। आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत की सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के ठिकाने मिट्टी में मिला दिए । विमला चौधरी ने कहा पीएम मोदी भी कहते आ रहे हैं पाकिस्तान छेडेगा तो भारत छोड़ेगा नहीं। भाजपा अध्यक्ष अजीत यादव ने कहा भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए ही पूरे देश में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । आज पूरा देश भारत के सैन्य बल के साथ पीएम मोदी के नेतृत्व में मजबूती के साथ में खड़ा हुआ है । वार्ड 6 के पार्षद अमित शर्मा ने भी इसी मौके पर कहा बिना किसी कसूर के बहनों का सुहाग उजाड़ने के आतंकवादियों के समर्थक पाकिस्तान को भारत की तीनों सेना के द्वारा संयुक्त रूप से अच्छा सबक सिखाया गया है। भारत की सेना सीमा पर पूरी तरह से मुस्तैद है और सीमा के साथ लगते क्षेत्रों में आतंकवादियों का सफाया किया जाने का काम जांबाज सैनिकों के द्वारा किया जा रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के उपलक्ष पर तिरंगा यात्रा का आरंभ शहीद भगत सिंह सामुदायिक केंद्र से आरंभ हुआ। शहीद स्मारक पर पहुंचकर विधायक विमला चौधरी, जिला अध्यक्ष अजीत यादव के द्वारा ज्ञात अज्ञात सभी शहीदों के सम्मान में पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई । तिरंगा यात्रा में स्कूली बच्चे भी शामिल रहे , जो की तिरंगा लहराते हुए जोश और उत्साह के साथ में हिंदुस्तान जिंदाबाद , भारत माता की जय , पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे लगाते हुए चलते रहे। यह तिरंगा यात्रा रेलवे रोड से होते हुए पुराना हेली मंडी अनाज मंडी के छोटी बजारी, शिव मंदिर परिसर, लाइब्रेरी मार्केट , रामपुर गेट, स्वतंत्रता सेनानी सूरजभान मित्तल चौक होते हुए श्री श्याम वाटिका पालिका पार्क में पहुंची । इस मौके पर विशेष रूप से भाजपा नेता रवि चौधरी, करण सिंह जसात, ब्रह्म दोचनियां, विजयपाल चौहान, सत्यनारायण शर्मा , सरपंच संगठन के अध्यक्ष अजीत यादव, कप्तान कंवर सिंह, राजेंद्र यादव, पार्षद राकेश कुमार बबल, पार्षद अमित शर्मा, दयानंद नैनू शर्मा , सुरेश यादव, श्यामलाल अग्रवाल, अभय चौहान, नरेश शीलू चौहान, परीक्षित चौहान, अनूप यादव, राजेंद्र गुप्ता, मनवीर सरपंच, यादवेंद्र गोगली, मदन लाल अग्रवाल, वीरेंद्र हबलू नंबरदार , मनोज यादव, देवेंद्र यादव के अलावा बड़ी संख्या में मौजूद महिला शक्ति के द्वारा भी भारत माता की जय घोष के साथ तिरंगा लहराते हुए माहौल को तिरंगा के रंग में रंग दिया गया।