लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की विश्वसनीयता सबसे अधिक - प्रदीप महाराज

By :  Newshand
Update: 2025-07-12 13:00 GMT


मौजूदा प्रतियोगी दौड़ में मीडिया के सामने निरंतर बढ़ रही चुनौतियों

बेलगाम सिस्टम पर मीडिया के द्वारा ही नियंत्रण और देखभाल संभव

श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला पटौदी ने प्रदीप महाराज को भेंट किया समृद्धि चिन्ह

फतह सिंह उजाला

पटौदी। मौजूदा समय में जिस प्रकार से अपनी- अपनी बात को कहने और सही साबित करने के लिए होड़ मची हुई है। इसके विपरीत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की विश्वसनीयता आज भी आम जनमानस में सबसे अधिक बनी हुई है। बदलते समय और बदलती तकनीक के साथ-साथ प्रतियोगी दौर में सूचनाओं के आदान-प्रदान में भी क्रांतिकारी बदलाव आया है। आज मेन स्ट्रीम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया, ट्विटर, व्हाट्सएप, फेसबुक के द्वारा भी सूचनाओं का आदान-प्रदान पलक झपकते ही हो रहा है। पीड़ित पक्ष की जब कहीं भी सुनवाई नहीं हो, पीड़ित पक्ष को सबसे अधिक भरोसा और उम्मीद मीडिया से ही होती है। यह बात महाबल धाम के अधिष्ठाता संचालक प्रदीप महाराज ने शनिवार को विशेष रूप से कहीं।

महाबल धाम आश्रम में हरियाणा श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला पाटोदी के द्वारा राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह कोई यादगार बनाने के लिए पटोदी जिला इकाई की तरफ से प्रदीप महाराज को समृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार सिंह जिला पाटोदी के अध्यक्ष नरेश शर्मा , जिला महासचिव फतह सिंह उजाला, जिला प्रचार सचिव शमशेर सिंह सहित अन्य प्रबुद्ध व्यक्ति मौजूद रहे। इसी मौके पर पटोदी जिला अध्यक्ष नरेश शर्मा ने श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा किए जा रहे पत्रकार हित के कार्यों की प्रदीप महाराज को विस्तार से जानकारी भी दी ।

प्रदीप महाराज ने कहा पत्रकारिता का कार्य क्षेत्र भी निश्चित रूप से जितना अधिक चुनौती पूर्ण है । उससे अधिक अपने भरोसे और विश्वास को बनाए रखना जरूरी है । आजादी के आंदोलन से लेकर मौजूदा समय में भी बेलगाम और मनमाने सिस्टम पर नियंत्रण सहित लगाम लगाने का काम मीडिया के द्वारा ही संभव है। सही को सही और गलत को गलत कहना मौजूदा दौर में निश्चित रूप से चुनौती ही नहीं किसी जोखिम से भी काम नहीं माना जा सकता। कहा भी गया है सच बहुत कड़वा होता है । पत्रकार बंधु स्वयं किसी भी हालत में, किसी भी परिस्थिति में रहते हो। लेकिन जब किसी भी पीड़ित, किसी भी दुर्घटना या किसी भी हादसे सहित किसी के साथ अन्याय की जानकारी मिले, तो उसको शासन- प्रशासन, सरकार और सिस्टम तक पहुंचाने का काम पत्रकारों के द्वारा ही किया जा रहा है। उन्होंने श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा और पाटोदी जिला इकाई के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना साधुवाद दिया।

Tags:    

Similar News