सुधीर चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा के आदेश पर अपना नामांकन वापिस लिया
सुधीर ने भूपेंद्र हुड्डा के आदेश पर अपना नामांकन वापिस लिया
शनिवार को पंचायत के बीच मोबाइल पर भूपेंद्र हुड्डा का था आदेश
पटौदी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी दौड़ में शामिल हैं सात उम्मीदवार
भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच सीधा मुकाबला की संभावना
फतह सिंह उजाला
पटौदी । आरक्षित पटौदी विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी से बगावत कर नामांकन करने वाले कांग्रेस नेता सुधीर चौधरी ने अपना नामांकन सोमवार को वापस ले लिया। नामांकन वापस लेने के बाद सुधीर चौधरी चौधरी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कांग्रेस हाई कमान और हुड्डा साहब के आदेश पर ही अपना नामांकन वापस लिया है । बीते करीब 20 वर्ष से पटौदी क्षेत्र में कांग्रेस के लिए जमीनी स्तर पर काम किया और प्रबल संभावना समर्थकों में इसी बात को लेकर अंतिम समय तक बनी रही चुनाव की टिकट अवश्य मिलेगी । लेकिन निर्णायक और अंतिम फैसला कांग्रेस पार्टी के द्वारा मेरे पक्ष में नहीं आ सका। जिसके कारण समर्थकों में नाराजगी बन गई तथा समर्थकों के कहने पर ही चुनाव के लिए नामांकन किया गया । उन्होंने कहा आरंभ से ही कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ता और सिपाही के तौर पर कार्य किया है । कांग्रेस नेतृत्व का जो कुछ भी आदेश होगा, उस पर अमल किया जाएगा । कार्यक्षेत्र पटौदी हो या फिर कहीं और जिम्मेदारी सौंपी जाए, पार्टी नेतृत्व के आदेश के मुताबिक कांग्रेस के हित में ही काम करेंगे।
सोमवार को नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन पटौदी विधानसभा सीट पर नामांकन करने वाले अब चुनावी मैदान में सात उम्मीदवार अपनी अपनी दावेदारी लेकर जनता के बीच पहुंचेंगे । पटौदी के सहायक चुनाव अधिकारी दिनेश लोहच के मुताबिक 2 आजाद उम्मीदवार और पांच अन्य उम्मीदवार राष्ट्रीय तथा स्थानीय पॉलिटिकल पार्टियों के हैं। नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी की बिमला चौधरी को कमल का फूल, जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार अमरनाथ को चाबी का निशान, आम आदमी पार्टी के प्रदीप जाटोली को झाड़ू का सिंबल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उम्मीदवार पर्ल चौधरी को हाथ का निशान, इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार पवन भोडा को ऐनक का निशान, आजाद उम्मीदवार सत्यवीर को एयर कंडीशनर का सिंबल और गुरदास को सेब चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक जिस प्रकार से हरियाणा प्रदेश में राजनीतिक माहौल बना है, उसको देखते हुए आरक्षित पटौदी विधानसभा क्षेत्र में भी मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की पूर्व विधायक विमला चौधरी और कांग्रेस पार्टी की तरफ से पूर्व विधायक स्वर्गीय भूपेंद्र चौधरी की पुत्री पर्ल चौधरी के बीच ही होना निश्चित माना जा रहा है। इनके द्वारा अपना-अपना चुनाव प्रचार अभियान आरंभ किया जा चुका है । इसके साथ ही इंडियन नेशनल लोकदल के पवन, जननायक जनता पार्टी के अमरनाथ के द्वारा भी जन समर्थन जताने के लिए अपने-अपने समर्थकों के साथ पटौदी क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दी गई है।