20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा
कैथल/न्यूज़ हैंड ब्यूरो
1 मई को सहयोगी संगठनों के साथ सयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाने,2 मई को हड़ताल का नोटिस देने व 4 मई को कर्मचारी भवन रोहतक में होने वाली राज्य स्तरीय कन्वेंशन की तैयारी को लेकर जवाहर पार्क स्थित संगठन कार्यालय में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कार्यकारिणी की बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान शिवचरण ने व संचालन जिला सचिव मास्टर रामपाल शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर 20 मई को केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी और इसमें सभी विभागों के कर्मचारी बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य उपप्रधान जरनैल सिंह ने कहा कि राज्य मे लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है और कर्मचारियों व आम मेहनतकश जनता की उपेक्षा व लगातार वादाखिलाफी कर रही है, जिसे बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। एसकेएस राज्य की सरकार को मांगपत्र भेजकर बातचीत से समाधान करने की अपील कर चुका है,लेकिन सरकार बातचीत से समाधान करना नही चहती ओर इससे कर्मचारियों मे लगातार अक्रोश बढ रहा है। जिसको लेकर आंदोलन को तेज करते हुए सभी 90 विधायको को ज्ञापन देने के बाद 15-16 फरवरी को कुरुक्षेत्र स्थित मुख्यमन्त्री के कैप कार्यालय पर 48 धन्टे का धरना-प्रदर्शन किया जा चुका है। 17 मार्च को जिला मुख्यालयों पर कर्मचारी जन असेंबली आयोजित की जा चुकी है और कौशल रोजगार निगम के हटाए गए कर्मचारियों को वापिस लेने की मांग को लेकर 11 अप्रैल को जिला स्तरीय व 20 अप्रैल को कुरुक्षेत्र स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पर राज्य स्तरीय जोरदार प्रदर्शन किया गया था।उन्होंन मुख्य मांगो बारे बोलते हुए बताया कि केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य मे अलग से वेतन अयोग का गठन करना और जब तक वेतन अयोग लागू नही किया जाता सभी कर्मचारियों को महंगाई के अनुसार 5 हजार रूपये अंतरिम रहात के रूप मे देना , आठवे वेतन आयोग से पहले 7वे वेतन अयोग की विसंगतिया दुरुस्त करना, हटाए गए कौशल के सभी कर्मचारियों को वापिस लेते हुए नियमितीकरण की पॉलिसी बना कर सभी तरह के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, पुरानी पेंशन बहाल करना व एक्सग्रेसिया पॉलिसी से शर्त हटाना, बढ़ते हुए महंगाई भत्ते के अनुसार आवास भत्ते में बढ़ोतरी करने, कर्मचारियों के आश्रितों के मेडिकल प्रतिपूर्ति बिलों का भुगतान आश्रित की आय को जोड़े बिना करने,आबादी व क्षेत्रफल के अनुसार 10 लाख बेरोजगारो को पक्का रोजगार देना,विभागो का निजीकरण ना करके उनका विस्तार करके जनता को सस्ती दर पर शिक्षा, स्वस्थ,सफाई व अन्य सुविधा उपलब्ध कराना आदि माँगो को लागू करने मे सरकार आनाकानी कर रही है। जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है और 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होकर इसका करारा जवाब दिया जाएगा।
इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला वरिष्ठ उपप्रधान ओमपाल भाल, कैशियर रामकुमार शर्मा, उपप्रधान छज्जू राम, सावित्री देवी, विजय शर्मा, रमेश हरित,स्वराज सिंह, कपिल सिरोही, मास्टर रामफल दयोहरा, शीशपाल शर्मा, सुरेश द्रविड़,यश शर्मा,कृष्ण चंदाना, गौरव टांक, विक्की टांक,दलबीर सिंह, शिवदत्त शर्मा, राजकुमार सोलंकी, विक्रम गुहणा, कुलदीप सिंह,बिमला देवी, निशा , श्याम लाल,राजकुमार मचल, मियां सिंह, बलकार सिंह व राजेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।