पटौदी को बनाया जाए जिला एक बार फिर इस "जिद ने ली अंगड़ाई

By :  Newshand
Update: 2024-12-23 00:07 GMT

"पटौदी को बनाया जाए जिला" एक बार फिर इस "जिद ने ली अंगड़ाई"

संडे को पूर्व कप्तान कंवर सिंह की अध्यक्षता में शिव मूर्ति पार्क में महापंचायत

भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तावित मानेसर नाम का जिला स्वीकार नहीं

जिला बनाए जाने की हर कसौटी पर खरा उतर रहा पटौदी सबडिवीजन

सीएम सैनी और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत से के सामने रखेंगे जन भावना

फतह सिंह उजाला

पटौदी 22 दिसंबर । हरियाणा को अहिरवाल क्षेत्र से पहले मुख्यमंत्री और अहीर विधायक स्वर्गीय राव वीरेंद्र सिंह के रूप में देने वाले पटौदी को जिला बनाने की जिद ने एक बार फिर से अंगड़ाई ली है। विधानसभा चुनाव से पहले भी पटौदी को जिला बनाने के संदर्भ में महापंचायत में चुनाव के बहिष्कार का ढोल पीटा गया , लेकिन जो कुछ भी परिणाम है। केंद्र से लेकर राज्य में वह सभी के सामने या फिर जो लोग भी दोनों पंचायत में मौजूद रहे, उनके सामने भी है । हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक सरकार के मुखिया नायब सिंह सैनी नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा हरियाणा प्रदेश में चार नए जिले बनाने के लिए गठित कमेटी के द्वारा तेजी से कसरत आरंभ कर दी गई है । यह प्रस्तावित जिले गुरुग्राम जिला में ही हरियाणा का 11 वां नगर निगम मानेसर नगर निगम को जिला बनाया जाना प्रस्तावित है। इसी कड़ी में हासी, डबवाली और गोहाना के नाम भी शामिल बताए गए हैं। मानेसर नगर निगम पटौदी विधानसभा क्षेत्र का ही हिस्सा भी है।

संडे को पटौदी शिव मूर्ति पार्क में पंचायत की अध्यक्षता पूर्व कप्तान कंवर सिंह के द्वारा की गई। इस मौके पर विशेष रूप से पूर्व विधायक रामवीर सिंह, विश्व हिंदू परिषद के नेता अजीत सिंह यादव, राजेंद्र सिंह यादव, यादवेंद्र सिंह गोगली, मनवीर चौहान, राजेश चौहान बब्बू, दिलीप पहलवान, चंद्रभान सहगल, सुरेश यादव, दीपचंद, धर्मपाल बोहरा, सत्यनारायण, विष्णु यादव, शिवकुमार शेष गुप्ता सहित और भी विभिन्न गांव के प्रबुद्ध व्यक्ति और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। यहां महापंचायत में विभिन्न वक्ताओं के द्वारा अपनी अपनी बात रखते हुए अंत में एक ही बात का समर्थन करते हुए सरकार से मांग की गई की पटौदी को हरियाणा प्रदेश का नया जिला बनाए जाने में प्राथमिकता प्रदान की जाए। भौगोलिक दृष्टि से पटौदी, गुरुग्राम- रेवाड़ी और झज्जर से लेकर पलवल के बीच केंद्र में मौजूद है। इतना ही नहीं पटौदी के बीचो-बीच से गुरुग्राम- पटौदी -रेवाड़ी नेशनल हाईवे, 7-8 किलोमीटर की दूरी पर दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे दूसरी तरफ रेवाड़ी - झज्जर हाईवे मौजूद है। देश की पहली डिफेंस यूनिवर्सिटी भी बिनोला में ही प्रस्तावित है। अब बीचो-बीच में होडल- पलवल- बिलासपुर -पाटोदा -कुलाना हाईवे निर्माण पाइपलाइन में है । इसके अलावा सब डिवीजन कार्यालय, एसीपी कार्यालय , फायर ब्रिगेड स्टेशन, थाना, अनेक विभिन्न राष्ट्रीय बैंक, हुदा सेक्टर, पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद , खंड विकास एवं पंचायत विभाग कार्यालय, पटौदी और जाटोली में अलग-अलग कॉलेज, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, पावर हाउस, एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी सहित अन्य तमाम संस्थान उपलब्ध है।

यह बात भी ध्यान देने लायक है कि विधानसभा चुनाव से पहले इसी वर्ष अगस्त महीने में सीएम नायब सैनी की जाटोली अनाज मंडी में विकास रैली से पहले भी पटौदी सर्व समाज के द्वारा पटौदी को जिला बनाने की मुद्दे को लेकर पंचायत में एक मत से चुनाव के बहिष्कार का ढोल पीटा गया। इसके बाद जब सीएम नायब सैनी निर्धारित रैली के मंच पर पहुंचे, तब पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बेहद नजदीक महामंडलेश्वर धर्मदेव के द्वारा पटौदी को जिला बनाने का आश्वासन मंच के माध्यम से सरकार के मुखिया नायब सैनी से मांगा गया। महामंडलेश्वर धर्मदेव महाराज ने यहां तक कहा पटौदी को जिला बनाने की घोषणा कर दी जाती है तो वह स्वयं विधानसभा चुनाव में हरियाणा के सभी प्रत्येक जिले में जाकर भाजपा के लिए प्रचार भी करेंगे। लेकिन हैरानी उस समय हुई जब हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने पटौदी को जिला बनाने के लिए अपने पत्ते नहीं खोले। मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री रहते हुए भी पटौदी के रामलीला मैदान में महापंचायत के मंच से महामंडलेश्वर धर्मदेव के द्वारा डंके की चोट पर कहा गया था हरियाणा में कोई नया जिला बनेगा तो सबसे पहला नाम पाटोदी जिला का ही होगा। जिस प्रकार से पटौदी क्षेत्र की जनता के द्वारा पटौदी को ही जिला बनाने की मांग की अनदेखी या अपेक्षा होती आ रही है, उसे देखते हुए यही महसूस होता है कि कहीं ना कहीं राजनीतिक समर्थन का अभाव बना हुआ है । जनता का दबाव सरकार, सिस्टम, राजनीति और राजनेताओं पर दबाव बनाने का अपना काम नहीं कर पा रहा है । संडे को पंचायत में वक्ताओं के द्वारा आशंका जाहिर करते हुए बताया गया नायब सैनी सरकार नए जिलों के नाम की घोषणा करने में अधिक समय नहीं लगाएगी। पटौदी को जिला बनाने के संघर्ष का रास्ता लंबा और समय काम है । इसलिए सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि पटौदी की विधायक श्रीमती विमला चौधरी और केंद्रीय मंत्री एवं सांसद राव इंद्रजीत सिंह से प्रतिनिधि मंडल मिलकर पटौदी की जनभावना से अवगत करवाया जाए। इतना ही नहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष भी मजबूती के साथ में पटौदी को जिला बनाने की पर भी की जाए।

विधायक विमला चौधरी का समर्थन

भाजपा की तरफ से पटौदी की और जिला गुरुग्राम की दूसरी बार विधायक बनी विमला चौधरी ने पटौदी को जिला बनाने की मांग का मजबूती के साथ में समर्थन किया है । उन्होंने फोन के माध्यम से पंचायत के मंच पर कहा की पटौदी को जिला बनाने के लिए जिस भी प्रकार से जिस भी मंच पर पर भी करनी होगी, वह जनता के साथ है । उन्होंने आश्वासन दिया कि नए जिले बनाने वाली कमेटी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ भी पंचायत के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करवरकर पटौदी को जिला बनवाने की मांग का समर्थन करते हुए पटौदी की जनता की पैरवी की जाएगी।

महामंडलेश्वर धर्मदेव बोले पटौदी बने जिला

महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव के बेहद नजदीक केंद्र में मंत्री मनोहर लाल खट्टर को माना जाता है । पहले कार्यकाल में जब मनोहर लाल खट्टर पटौदी पहुंचे तो उन्होंने स्वामी धर्मदेव की मांग पर पटौदी में बाईपास बनाने की घोषणा की। संडे को पटौदी को जिला बनाने की महापंचायत की मांग का महामंडलेश्वर धर्मदेव महाराज ने समर्थन करते हुए पुरजोर शब्दों में कहा कि पटौदी को जिला बनाया जाना चाहिए। यह पटौदी और पटौदी की जनता का अधिकार भी है। उन्होंने कहा पटौदी एक ऐतिहासिक और गौरवशाली शहर ही नहीं अब विधानसभा बन चुका है। जो की गुरुग्राम के अलावा एनसीआर क्षेत्र का आने वाले समय में सबसे महत्वपूर्ण केंद्र साबित होगा। भविष्य की जरूरत और युवाओं के भविष्य को देखते हुए पटौदी को ही जिला बनाया जाना चाहिए।

Tags:    

Similar News