कुलदीप बिश्नोई को अंजाम भुगतना पड़ेगा -लॉरेंस बिश्नोई

By :  Newshand
Update: 2025-07-01 19:09 GMT


चंडीगढ़ /1 जुलाई /न्यूज हैंड ब्यूरो

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा (All India Bishnoi Mahasabha chief Devendra Booria)के प्रधान देवेंद्र बूड़िया के समर्थन में गैंगस्टर लॉरेंस(Lawrence Bishnoi) आ गया है. इससे पहले भी जनवरी में सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस ने पोस्ट कर देवेंद्र बूड़िया का सार्मथन किया पोस्ट डाला है, जिसमें उसने बीजेपी नेता और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई (MP Kuldeep Bishnoi)को नाम लिये बिना अंजाम भुगतने की धमकी दी है.गैंगस्टर लॉरेंस का इस मामले में कूदना और सार्वजनिक रूप से धमकी देना न सिर्फ राजनीति में अपराध के दखल को उजागर करता है, बल्कि हरियाणा की कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस बयान को कितनी गंभीरता से लेता है. इस विवाद का क्या अंत होता है.

सोशल मीडिया के पोस्ट में लॉरेंस ने लिखा है कि एक व्यक्ति ने बिश्नोई महासभा को अपने चंगुल में फंसा रखा था. तानाशाह की तरह महासभा चला रहा था. मैं और मेरे साथी उस तानाशाह को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं…क्योंकि उसने बूड़िया(Devendra Budiya) से बदतमीजी की थी


अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के विवाद में मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसे लॉरेंस बिश्नाेई की पोस्ट बताकर बिश्नोई समाज के अलग-अलग व्हाटसएप ग्रुप में वायरल किया जा रहा है। पोस्ट में देवेंद्र बूड़िया का समर्थन किया गया है और तानाशाही करने वाले को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी गई है। दोपहर बाद लॉरेंस बिश्नोई-अनमोल बिश्नोई के नाम सेप दूसरी पोस्ट वायरल हुई है, जिसमें पहले पोेस्ट को फेक बताया गया है। पोस्ट में कुलदीप का नाम नहीं दिया गया है।

कुलदीप बिश्नोई के मीडिया प्रभारी ने इस पोस्ट को पांच-छह महीने पुराना और फर्जी आईडी से बनाया हुआ बताया है। हिसार पुलिस प्रवक्ता विकास कुमार ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।




 


लॉरेंस बिश्नोई ने आगे ये भी लिखा था कि ‘मैं लॉरेस बिश्नोई समाज का एक अंग होने के नाते हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय का समर्थन करता हूं. इस तानाशाह ने हमारे अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया(Devendra Bishnoi) को अपने घर पर बुलाकर उनके साथ बदतमीजी की थी. उनपर दबाव बनाया था कि जो मैं कहूं वैसा करो. लेकिन जो सर्व समाज देश हित के लिए अपने प्राण न्योछावर करता आया है. उस समाज के असली देशभक्त जिन्होंने उसके खिलाफ आवाज उठाई. उनका हम तहेदिल से सम्मान करते है.


अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा में पिछले छह महीनों से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया और पूर्व संरक्षक व भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के बीच विवाद चल रहा है। 25 जून 2025 को राजस्थान के बीकानेर में मुकाम धाम में हुई महापंचायत में बिश्नोई समाज के संतों ने दोनों को अपने-अपने पदों से इस्तीफा देने का निर्देश दिया था। साथ ही, अक्टूबर 2025 तक महासभा के नए चुनाव कराने का फैसला लिया गया। इसके बाद, देवेंद्र बूड़िया ने सरेंडर कर दिया था, और 29 जून 2025 को हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच ने उन्हें जोधपुर से रेप के एक मामले में गिरफ्तार किया था।

Tags:    

Similar News