करनाल न्यूज़-अमेरिका में ट्राला चलाते समय डीजल टैंक फटने से गांव सौंकड़ा के युवक की मौत

By :  Newshand
Update: 2025-04-30 20:45 GMT


5 वर्ष पहले गया था विदेश, माता-पिता की हालत नाजुक, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

तरावड़ी, 30 अप्रैल (न्यूज हैंड ब्यूरो )।

तरावड़ी के नजदीक गांव सौंकड़ा के रहने वाले 23 वर्षीय सुखबीर की अमेरिका में मौत हो गई। जिसके बाद गांव सौंकड़ा के साथ-साथ परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक गांव सौंकड़ा का रहने वाला सुखबीर करीब 5 वर्ष पहले अमेरिका गया था, वह वहां पर ट्राला चलाता था, लेकिन अमेरिका में ट्राला चलाते हुए ट्राले की टक्कर डिवाईडर से हो गई, जिसके बाद डीजल का टैंक फट गया और आग लग गई। आग में जलने के कारण गांव सौंकड़ा निवासी सुखबीर की मौत हो गई। जैसे ही यह खबर गांव सौंकड़ा में आई तो गांव में मातम पसर गया।




 


गांव सौंकड़ा निवासी मृतक सुखबीर के परिजनों ने बताया कि सुखबीर का अमेरिका जाने का सपना था, जिसके बाद वह पांच साल पहले अमेरिका गया था, वहां पर पहले उनके रिश्तेदार भी रहते हैं। अमेरिका जाने के बाद वह स्टोर पर काम करता था, लेकिन इसके बाद वह ट्राला चलाने लग गया। अमेरिका में काम करने के बाद वह एक बार भी घर पर नही आया, लेकिन बीती रात वहां से भतीजे का फोन आया कि सुखबीर हादसे का शिकार हो गया है, हादसे में उसकी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलने के बाद गांव में हर कोई मृतक सुखबीर के परिजनों का ढांढस बंधाने के लिए पहुंचा। परिवार की हालत बहुत ज्यादा नाजुक है, इंग्लैंड से पहुंची मृतक सुखबीर की बहन की भी हालत बेहद ज्यादा नाजुक हो गई। सुखबीर के पिता किसान है।

Tags:    

Similar News