KARNAL NEWS-करनाल में 35 से ज्यादा भैंसों की मौत

By :  Newshand
Update: 2025-04-14 22:34 GMT


करनाल (न्यूज हैंड ब्यूरो )

करनाल के मेरठ रोड पर नगला चौक के पास करीब 35 भैंसों ने अचानक से दम तोड़ दिया. ये सभी भैंसे पंजाब के पशुपालकों की थीं, जो इन्हें लेकर यमुना की ओर जा रहे थे. पशुपालकों ने बताया कि घटनास्थल पर पानी पीते ही भैंसे बेकाबू होकर इधर-उधर दौड़ने लगीं और कुछ ही देर में अलग-अलग जगहों पर गिरकर मरने लगीं. कोई भैंस खेतों में पड़ी मिली तो कोई सड़क किनारे. पशुपालक उन्हें ढूंढते नजर आए. पशुपालक स्रायदीन,आलमदीन, आशु और बाकी पशुपालकों ने बताया कि जैसे ही भैंसों की हालत बिगड़ी, वे कुछ समझ नहीं पाए. बाद में आसपास के लोगों ने बताया कि इसी जगह चार महीने पहले यानी 26 दिसंबर 2024 को केमिकल युक्त पानी पीने से 21 भेड़ों की भी मौत हुई थी. उस समय फैक्टी मालिक ने मुआवजा देकर मामला शांत करा दिया था. इस बार जब भैंसों की मौतें शुरू हुईं, तो फैक्ट्री मालिक ताला लगाकर मौके से फरार हो गया.लाखों का नुकसान झेल रहे इन पशुपालकों ने फैक्ट्री पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कि पशुपालकों का कहना है कि एक भैंस की कीमत कम से कम 50 हजार रुपये है, ऐसे में कुल नुकसान 20 से 30 लाख रुपये तक हो सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि फैक्ट्री मालिक को जहरीले पानी को कवर करके रखना चाहिए था, लेकिन उसकी लापरवाही से आज ये हालत नहीं होती. उन्होंने साफ कहा कि अगर मुआवजा नहीं मिला तो वे फैक्ट्री मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगे. वहीं, सदर थाना पुलिस के एसएचओ तरसेम चंद ने बताया कि नगला के पास भैंसों की मौत की जानकारी मिली है. केमिकल वाला पानी पीने से मौत की आशंका है. ऐसे में पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.घटना की सूचना के बाद पशु चिकित्सकों और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पशु चिकित्सकों ने एक भैंस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारणों का खुलासा हो सके.। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Tags:    

Similar News