KAITHAL NEWS-दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में पति व देवर गिरफ्तार
कैथल, 30 मई (न्यूज हैंड ब्यूरो )
कैथल की एक कालोनी की बेटी के साथ दहेज के लिए मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने के आरोप में थाना शहर पुलिस की लेडी एचसी कुलदीप कौर द्वारा पीड़िता के पति कैथल निवासी मनीष तथा देवर चीका निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता द्वारा पुलिस को दी शिकायत अनुसार पीड़िता की शादी 18 अप्रैल 2017 को मनीष उपरोक्त के साथ हुई थी। शिकायतकर्ता के परिवार जनो द्वारा उसकी शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था लेकिन उसके ससुरालजन उस दान दहेज से खुश नहीं थे और उसके ससुराल जनों द्वारा शादी के बाद उसको दहेज की मांग करते हुए उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता की शिकायत पर थाना शहर कैथल में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।