तरावड़ी में 3 बच्चों के पिता की मौत
तरावड़ी, 5 मई (न्यूज हैंड ब्यूरो)।
तरावड़ी के सौंकड़ा के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक पर घर लौट रहा था। रास्ते में सड़क खराब होने के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गया। सिर में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुरेश के रूप में हुई है। वह गांव बीड़ बड़ालवा का रहने वाला था। 4 मई की देर रात वह तरावड़ी स्थित राइस मिल में काम करने के बाद अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। रात करीब साढ़े आठ बजे जब वह सौंकड़ा नहर के पास पहुंचा तो सड़क पर बने गड्ढों के कारण उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गया। गिरते समय उसका सिर सड़क पर बने गड्ढे से टकरा गया और गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सुरेश को गंभीर हालत में तरावड़ी के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेजा गया। तरवाड़ी थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि पुलिस ने आज शव का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है। सूचना के बाद रात को ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।