अम्बाला-तलहेड़ी के पूर्व सरंपच के खिलाफ गबन मामले को लेकर बोले शिकायतकर्ता गुरदीप सिंह

By :  Newshand
Update: 2024-06-30 01:05 GMT


मामला दर्ज नहीं हुआ तो बुधवार से बीडीपीओ ऑफिस में भूख हड़ताल पर बैठूंगा

अम्बाला, पूर्ण सिंह

गांव तलहेड़ी गुजरान के पूर्व सरंपच द्वारा ग्रांट में गोलमाल के आरोप के मामले में अब शिकायतकर्ता ने कड़ा रूख ले लिया है। तलहेड़ी गुजरान निवासी गुरदीप सिंह ने कहा कि यदि शीघ्र ही गबन मामले में पूर्व सरपंच हरीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ तो वह बुधवार से बीडीपीओ कार्यालय बराड़ा में भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। उल्लेखनीय है कि गुरदीप सिंह ने बीते कल मंत्री सुभाष सुधा को अम्बाला में शिकायत दी थी, जिसके बाद मंत्री ने बराड़ा बीडीपीओ को हरीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराने के आदेश दिए थे।

बॉक्स

यह है मामला

गुरदीप सिंह ने कहा कि वर्ष 2017 में उनके गांव में वाल्मीकि चौपाल के निर्माण के लिए चार लाख रुपए की ग्रांट आई थी। गुरदीप सिंह ने आरोप लगाया कि उक्त सरपंच द्वारा मौके पर दो केवल दो पिल्लर ही खड़े किए गए, जिनकी पैमाइश करने पर उन पर केवल 33 हजार रुपए खर्च बताया गया। बाकि पैसे पूर्व सरपंच ने खुर्द बुर्द कर दिए और ना ही उन पैसों का कोई रिकॉर्ड है। गुरदीप सिंह ने बताया कि उसने इस संबंध में सबसे पहले सीएम विंडो के माध्यम से बराड़ा बीडीपीओ को शिकायत की। इसके बाद लगातार 6 शिकायतें उपायुक्त अम्बाला को दी। जिस पर मामले में कार्रवाई करते हुए सीटीएम ने इस मामले को पंचायत विभाग के पास भेज दिया था, लेकिन उसके बाद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद शुक्रवार को अम्बाला में जिला लोक संपर्क एंव कष्ट निवारण समिति की बैठक में हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा के समक्ष गुरदीप सिंह ने अपनी शिकायत दी। जिसके बाद मंत्री सुभाष सुधा ने बराड़ा बीडीपीओ को पूर्व सरपंच हरीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। गुरदीप सिंह ने कहा कि यदि हरीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होता तो वह सोमवार को बीडीपीओ से मिलेंगे और यदि फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह बुधवार से बीडीपीओ कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

सारा हिसाब-किताब ग्राम सचिव को सौंप दिया था : हरीश कुमार

वहीं इस मामले में पूर्व सरपंच हरीश कुमार का कहना है कि चार लाख रुपए की ग्रांट मिली थी यह झूठ है। ग्रांट तीन लाख रुपए की मिली है, उसमें से कुछ पैसों का मैटेरियल खरीदा था। वाल्मीकि धर्मशाला में काम शुरू कराया गया था लेकिन शिकायतकर्ता समेत कुछ लोगों ने वहां विवाद खड़ा किया कि धर्मशाला का लैंटर मंदिर से जोड़ा जाए। इस बारे में मैनें विभाग के एसडीओ से पूछा कि क्या ऐसा हो सकता है, तो एसडीओ ने बताया कि नियमानुसार ऐसा नहीं हो सकता। विवाद के कारण यहां काम नहीं हो पाया और जो शटरिंग कराई गई थी वह उतारकर वापिस भिजवा दी। उनके सरपंच कार्यकाल समाप्त होने के बाद इस ग्रांट का बचा हुआ सारा हिसाब किताब ग्राम सचिव को सौंप दिया गया था। मुझ पर लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

वर्जन

मामले में पूर्व सरपंच हरीश कुमार के खिलाफ चार लाख रुपए के गबन के आरोप में मामला दर्ज करने के लिए बराड़ा थाना में पत्र लिखा गया है। सुशील मंगला, बीडीपीओ बराड़ा

वर्जन

बराड़ा बीडीपीओ की शिकायत पर हरीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। गुलशन कुमार, थाना प्रभारी बराड़ा

Tags:    

Similar News