tarawadi news- रैलिंग के बीच अटकी बस, 35 यात्रियों की फूली सांसे, चालक की दर्दनाक मौत
तरावड़ी, 23 मई (न्यूज हैंड ब्यूरो/रोहित लामसर)।
दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर समानाबाहू के पास हुए एक सडक़ हादसे में हरियाणा रोडवेज के बस चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 10 से 12 सवारियों को भी चोटें आई है। जानकारी के मुताबिक हरियाणा रोडवेज की गुरुग्राम डिपो की बस सवारियां लेकर गुरुग्राम से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी कि जैसे ही हरियाणा रोडवेज की बस समानाबाहू फ्लाईओवर पर पहुंची तो सामने तेज रफ्तार से चल रहे ट्रक चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिसके बाद बस भी टकरा गई और फलाई ओवर से नीचे सर्विस लाइन पर पलटती हुई पेड़ों और रेलिंग के बीच अटक गई। जिसके बाद हरियाणा रोडवेज की बस में सवार 35 से ज्यादा सवारियों की सांसे अटक गई। हर कोई चींख-पुकार कर रहा था। इस सडक़ हादसे में तोशाम के रहने वाले बस चालक मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के बाद काफी देर तक बस हिचकोल खाती रही और यात्री मदद के लिए चींख-पुकार करते रहे। कुछ देर बाद हादसा देख कई वाहन चालकों ने हिचकोले खाती हुई बस से सभी सवारियों को सकुशल बाहर निकाला और तुरंत गंभीर रूप से घायल बस चालक मुकेश को कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी ईलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में बस के परिचालक के पैर में भी चोटें आई और 10 से 12 सवारियों को भी मामूली चोटें है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद तीन क्रेनों की मदद से बस को निकाला गया। जिसके बाद काफी देर तक दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।