Bhiwani News-मनीषा हत्याकांड में बीजेपी सरकार की जीत ,अपराधी गिरफ्त से बाहर ,मनीषा की आज सजेगी चिता ,होगा संस्कार ,

By :  Newshand
Update: 2025-08-21 02:03 GMT

मनीषा हत्याकांड में बीजेपी सरकार की जीत ,अपराधी गिरफ्त से बाहर ,मनीषा की आज सजेगी चिता ,होगा संस्कार ,

भिवानी /20 अगस्त /न्यूज हैंड ब्यूरो




 


मनीषा की मौत को लेकर रहस्य गहराता जा रहा है। परिजन जहां इसे हत्या और दुष्कर्म से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं, पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्टों में आए विरोधाभास ने सवालों को और गहरा कर दिया है। एक के बाद एक ऐसे तथ्य सामने आ रहे हैं, जिनसे मामले की गुत्थी सुलझने की बजाय और उलझती नजर आ रही है।लेकिन मनीषा हत्याकांड में हरियाणा बीजेपी सरकार जरूर जीत गई और हरियाणा की जनता हार गई क्योंकि बीजेपी सरकार जो चाहती थी वही हुआ पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई और मनीषा का संस्कार भी होने जा रहा है। पीड़ित परिवार पर बीजेपी सरकार और पुलिस प्रशासन ने क्या दबाब बनाया ये अंदर की बात है इसका खुलासा कोई नहीं कर पायेगा मृतक मनीषा भी नहीं और वो जनता जो मनीषा के लिए न्याय मांग रही थी उसके इंतजाम के लिए हरियाणा बीजेपी सरकार ने पुलिस और सेना को पहले ही आदेश दे रखे थे जिसके चलते भिवानी को छावनी बना दिया था।

13 अगस्त का वो दिन शायद ही अब भिवानी के लोग भूल पाए क्योंकि इस दिन ने उन्हें वो दर्द दिया है जिसके जख्म शायद ही कभी भर पाए. लाडली मनीषा की डेड बॉडी जिसने भी देखी, उसके मन में आक्रोश भर गया. पिता मौके पर पहुंचे तो उनकी चीख ही निकल गई, चीत्कार, मनीषा का शव बाजरे के खेत में मिला था। परिजनों का कहना है कि अगर कुत्तों ने शव को नोंचकर खाया था तो खेत की रेतीली और गीली जमीन पर पंजों के निशान क्यों नहीं मिले। बारिश के कारण खेत की मिट्टी मुलायम थी, ऐसे में वहां किसी भी जानवर के पैरों के निशान आसानी से दिखाई देने चाहिए थे। मृतका के कपड़े अस्त-व्यस्त अवस्था में मिले थे। . उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मनीषा की हत्या हुई है और वे चाहते हैं कि जिन दरिंदों ने इस हरकत को अंजाम दिया है, उन्हें ऐसी सज़ा मिले कि सारा ज़माना याद रखे और फिर कोई दरिंदा किसी बेटी की ऐसे मौत ना दे सके.




 


भिवानी के एक स्कूल में टीचर के तौर पर काम करने वाली मनीषा की सिंघानी गांव की नहर के पास स्वतंत्रता दिवस के ठीक दो दिन पहले लाश मिलती है घटनास्थल पर डेड बॉडी जाकर देखी तो चेहरा जला हुआ था. जिसके बाद से जनाक्रोश की चिंगारी भिवानी में ऐसी फूटी है कि जिसने हरियाणा के कई जिलों को अपनी चपेट में ले लिया. हालात ये हो गए कि लोग "जस्टिस फॉर मनीषा" की मांग करते हुए सड़कों पर उतर आए हैं.

 लोगों के भारी दबाव के बाद मनीषा की डेड बॉडी का भिवानी के बाद रोहतक के पीजीआई में पोस्टमार्टम करवाया गया. रोहतक रेंज के आईजी वाई पूरन कुमार ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि दो बार मनीषा का पोस्टमार्टम किया गया है. स्पेशल मेडिकल बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है. मनीषा के पेट से कीटनाशक मिला है. मामला सुसाइड का लग रहा है. मनीषा के साथ किसी भी तरह का कोई यौन उत्पीड़न नहीं किया गया है, ये बात रिपोर्ट में साफ हो गई है. सुसाइड नोट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही उनके पास सुसाइड नोट था लेकिन जांच के दौरान वे इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहते थे. इसमें हैंडराइटिंग भी मनीषा की थी. साथ ही मनीषा के शरीर से किसी भी तरह का कोई बॉडी पार्ट मिसिंग नहीं था. जहां तक चेहरे पर एसिड डाले जाने की बात है तो ये बात भी पूरी तरह से गलत है.

 

वहीं मामले में सियासत भी एक्टिव हो गई और फिर जहां जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा, वहीं बीजेपी सरकार के मंत्रियों ने कहा कि मामले में किसी भी हालत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं लापरवाही के चलते पुलिसकर्मियों पर हुए एक्शन के बावजूद भी लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ और भिवानी में शुरू हुई विरोध-प्रदर्शन की चिंगारी धीरे-धीरे आसपास के जिलों में भी फैलने लगी. पहले चरखी दादरी, फिर करनाल, जींद समेत कई जिलों में लोगों ने कैंडल मार्च और सड़क पर उतरकर मामले में अपना विरोध जताया.ऐसा ना होने पर हरियाणा के हर गांव में 21 अगस्त को धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी सरकार को दी गई. वहीं सरकार ने रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और 3 जिलों की पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. गांव के बंद रास्तों से लोगों को हटाने के लिए जेसीबी भी मंगवा ली गई.

लोगों के विरोध को बढ़ता देख आखिरकार हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को सीबीआई जांच के आदेश देने पड़े हैं और मनीषा की डेड बॉडी को तीसरी बार पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली के एम्स भिजवाना पड़ा है.मनीषा की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली के एम्स भेज दिया गया जहां पर करीब 2 घंटे तक मनीषा का पोस्टमार्टम किया गया. मनीषा की डेड बॉडी रात 9 बजे भिवानी लाई जाएगी औरआज गुरुवार (21 अगस्त) की सुबह 8 बजे मनीषा के गांव में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. यह जानकारी मनीषा के दादा रामकिशन ने दी है




 


उधर दूसरी तरह अभी मनीषा की चिता भी नहीं सजी थी की गढ़ीबीरबल के नजदीक उमरपुर गांव में झाड़ियों में  नाबालिग लड़की के शव मिलने से हरियाणा की कानून वयवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया भिवानी की मनीषा हत्याकांड की गूंज हरियाणा में आग की तरह फैल गयी थी। पुलिस के मुताबिक इंद्री के पास मिली लाश वाली  लड़की कैराना की रहने वाली है। हत्या के बाद उसके शव को यहां झाड़ियों में फेंका गया था। बुधवार की सुबह शव मिलने के बाद सतर्क हुई पुलिस ने दोपहर तक पहचान कर ली है ऐसा करनाल पुलिस दावा कर रही है लेकिन भिवानी की मनीषा के हत्यारे अभी गिरफ्त से बाहर है इसलिए करनाल पुलिस पर भी सवालिया निशान बनता है की करनाल पुलिस ने सच में ही असली अपराधी को पकड़ा है या फिर किसी को बलि का बकरा बनाया गया ताकि जनता में आक्रोश ना फैले ?

photo--ऊपर भिवानी की मनीषा की फोटो और उसका शव और नीचे करनाल के इंद्री में सड़क किनारे मिला  एक लड़की का शव

Tags:    

Similar News