बाबैन न्यूज -सडक़ों के किनारे खड़े पेड़ हो रहे है आग का शिकार

By :  Newshand
Update: 2024-06-11 19:38 GMT


बाबैन, 11 जून (न्यूज हैंड ब्यूरो/सुरेश अरोड़ा) :

वृक्षों के तेजी से कटने के कारण बढ़ी गर्मी के चलते जहां आमजन परेशान है वहीं कुछ लोग सडक़ों के किनारे खड़े पेड़ों में आग लगाकर प्रर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रहे है। विश्व में बढ़ते तापमान से जहां सरकारें चिंतित है और वृक्षारोपण पर ज्यादा जोर दे रही है वहीं इन सब प्रयासों से बेखबर कुछ लोग हरियाली को ही नष्ट करने पर आमदा है। ऐसा ही नजारा बीती रात्री बाबैन शाहाबाद रोड़ पर देखने को मिला है जहां किसी व्यक्ति द्वारा पेड़ों में आग लगाकर वृझों को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस आग के कारण जहा हरे भरे पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचा वहीं इससे निकलने वाले धुंए के कारण कई वाहन चालक भी दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बचे है। बाबैन शाहाबाद रोड़ पर गांव सुजरा के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने सडक़ के किनारे खड़े पेड़ों में आग लगा दी जिससे पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचा और छोटे पेड़ जल कर राख हो गए। पंचायत समिति बाबैन के पूर्व सदस्य डॉ. संजीव सैनी ने कहा कि आज यदि पृथ्वी पर पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी धरती पर जीवन बचेगा। उन्होंने कहा कि आज लोग पेड़ तो कम लगा रहे है लेकिन खड़े पेड़ों को नुकसान ज्यादा पहुंचा रहे है। उन्होंने कहा कि बाबैन शाहाबाद रोड पर जिस भी व्यक्ति ने आग लगाकर पेड़ों व पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है प्रशासन को उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि यह अन्य के लिए लोगों के लिए भी एक मिसाल बने। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे पेड़ों को काटने व जलाने की बजाए अधिक से अधिक पौधारोपण कर बढ़ते तापमान को कम करने में अपना रचनात्मक सहयोग करे ताकि हम सब का जीवन सुरक्षित रहे।

Tags:    

Similar News