6 बच्चों की मौत,स्कूल बस में लगभग 40 छात्र-छात्राएं सवार थे

पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल और बस ड्राइवर शामिल है.;

By :  Newshand
Update: 2024-04-12 03:32 GMT

6 बच्चों की मौत,स्कूल बस में लगभग 40 छात्र-छात्राएं सवार थे 


महेंद्रगढ़ः(न्यूज हैंड ब्यूरो)

 हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में बीते गुरुवार को हुए दर्दनाक हादसे के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल और बस ड्राइवर शामिल है. पुलिस के मुताबिक कनीना उपमंडल के उन्हानी गांव में गुरुवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्कूल बस पलट गई, जिसमें 6 बच्चों की मौत हो गई. मृतक बच्चों की पहचान सत्यम, युवराज, वंश, रिकी, अंशु और यकुश के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपित ड्राइवर धर्मेंद्र हादसे से पहले बहुत तेज रफ्तार से बस चला रहा था, जिसके चलते वह नियंत्रण खो बैठा और सीधा जाकर पेड़ में टक्कर मार दी, जिसके चलते यह हादसा हुआ.बस चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। एंबुलेंस के आने पर विद्यार्थियों को कनीना के सरकारी एवं निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया । पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को कब्जे में लिया । डीएसपी महेंद्र सिंह, थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, ट्रैफिक थाना एसएचओ सहित पुलिस फोर्स ने पहुंचकर स्थिति को काबू किया । घायलों का कनीना के दो-तीन निजी व सिविल हॉस्पिटल मैं दाखिल कराया गया है । जहां गंभीर रूप से घायल विद्यार्थियों को पीजीएमएस रोहतक के लिए रेफर किया गया है । अस्पताल में पुलिस तथा एसडीएम हालातो का राजा ले रहे हैं तथा स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए है ।

रद्द होगी स्कूल की मान्यता

जिला उपयुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि यह एक काफी दुखद घटना है. प्रशासन पूरे मुस्तादी के साथ कार्य कर रहा है. मृतक बच्चों के परिजनों की हर संभव सहायता की जाएगी. जो बच्चे इस हादसे में घायल हुए उनका बेहतर से बेहतर इलाज कराया जा रहा है. हमारा पूरा प्रयास है कि जो भी बच्चे इस हादसे में घायल हुए हैं, वे पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौटे. दोषियों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि आज ईद की सरकारी छुट्टी थी लेकिन फिर भी प्राइवेट स्कूल चलाया जा रहा था. इसके लिए भी प्रशासन ने इसकी मान्यता रद्द करने के लिए प्रपोजल उच्च अधिकारियों और सरकार को भेज दिया है.

प्रिं‍सिपल हिरासत में

महेंद्रगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में आठ छात्रों की मौत के बाद हरियाणा सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. स्कूल प्रिंसिपल दीप्ती राव को पुलिस ने हिरासत में लिया है. प्रिंसिपल दीप्ति की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने डायरेक्टर के ऑफिस से कुछ दस्तावेज भी लिए अपने कब्जे में लिए हैं. प्रिंसिपल ने पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है.

photo--2

उच्च स्तरीय कमेटी करेगी जांच

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से मैं बहुत आहत हूं. मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने बच्चों को खोया है. स्थानीय प्रशासन घायलों की देखभाल के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. हादसे की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Tags:    

Similar News