KAITHAL NEWS-कातिलाना हमला करने के मामले में 3 आरोपी ढांड पुलिस द्वारा काबू
गली में घर के पास बैठने को लेकर पड़ोसी सतीश के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी। सतीश उसी बात को लेकर उससे रंजीश रखे हुए था;
KAITHAL NEWS-कातिलाना हमला करने के मामले में 3 आरोपी ढांड पुलिस द्वारा काबू
कैथल (न्यूज हैंड ब्यूरो )
कातिलाना हमला करने के मामले की जांच थाना प्रबंधक ढांड इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार की अगुवाई में एएसआई बलजीत की टीम द्वारा करते हुए आरोपी ढांड निवासी विशाल उर्फ सेठी, गुलजार व गुरमीत को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ढांड निवासी अमन की शिकायत अनुसार वे दो भाई हैं। करीब 7/8 महीने पहले गली में घर के पास बैठने को लेकर पड़ोसी सतीश के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी। सतीश उसी बात को लेकर उससे रंजीश रखे हुए था। एक अप्रैल को सुबह करीब छह बजे वह रेलवे लाइन पर जा रहा था। रेलवे लाइन के पास सतीश खड़ा था जिसके हाथ में जेली थी। जब वह सतीश के पास पहुंचा तो सतीश ने अपने हाथ में पकड़ी जेली उसकी टांग पर मारी। वह उससे बचकर उसी समय भाग गया और अपने ताऊ कृष्ण के घर में घुस गया। आवाज देने पर उसके ताऊ का लड़का रजत उठ गया। उसी समय उसके पीछे आरोपी सतीश, गुरमीत, गुलजार, सेठी व महाबीर हाथों में जेली, गंडासी व लाठी लेकर वहां आ गए। आरोपियों ने उस पर, रजत पर व अन्य सदस्यों पर हमला कर चोटें मारी। अन्य लोगों को आता देख आरोपी मौके से भाग गए। उसके बाद सतीश अपने घर से दौड़कर देसी पिस्तौल लेकर आया और आते ही जान से मारने की नीयत से उनकी तरफ दो फायर किए। पिस्तौल के छर्रे उसके दादा रघुबीर के पैर में व करनैल और बलवान के टांगों पर लगे। शोर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपी अपने हथियार सहित मौके से भाग गया। जाते हुए आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया। आरोपियों के कब्जे से 2 गंडासी व एक लाठी बरामद की गई। सभी आरोपी बुधवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।