KAITHAL NEWS-कैथल में 23 आरोपी काबू, शराब व लाहण बरामद-

By :  Newshand
Update: 2024-04-28 11:01 GMT


कैथल (न्यूज हैंड ब्यूरो )

ऑपरेशन आक्रमण स्पेशल अभियान तहत अवैध शराब तस्करों व खुर्दों पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस द्वारा अलग अलग 23 मामलों में 23 आरोपी काबू कर लिए गए। जिनके कब्जे से 157 बोतल देसी व 263 बोतल हथकढी तथा 420 बोतल अंग्रेजी शराब,1629 बोतल बीयर व 312 केन बीयर तथा 720 लीटर लाहण बरामद हुआ। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना चीका पुलिस के एचसी शिव कुमार व एचसी अमित की टीम द्वारा आरोपी चीका निवासी सतीश कुमार को 12 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। दुसरे मामले में चौकी भागल पुलिस के एचसी जसपाल की टीम द्वारा आरोपी भागल निवासी ऋत्तिक को 13 बोतल देसी शराब सहित काबू किया गया। तीसरे मामले में थाना ढांड पुलिस के एएसआई सतपाल व एसआई रमेश कुमार की टीम द्वारा आरोपी चुहड़माजरा निवासी ओमप्रकाश को 15 बोतल देसी शराब सहित काबू किया गया। एक अन्य मामले में थाना ढांड पुलिस के एचसी सतीश कुमार व एचसी पाला राम की टीम द्वारा आरोपी चुहड़माजरा निवासी सुरजीत को 18 बोतल देसी शराब सहित काबू किया गया। 5वें मामले में थाना शहर पुलिस के एचसी राममेहर की टीम द्वारा डेरा गरजा सिंह से आरोपी इसी जगह निवासी कुलदीप सिंह को 20 बोतल हथकढी शराब सहित काबू कर लिया गया। छटे मामले में थाना शहर पुलिस के एएसआई सुरेंद्र कुमार की टीम द्वारा आरोपी डेरा गरजा सिंह निवासी गुरनाम को 20 लीटर लाहण सहित काबू किया गया। एक अन्य मामले में थाना शहर पुलिस के एचसी प्रवीन की टीम द्वारा बाल्मिकी बस्ती कैथल निवासी आरोपी रमेश कुमार को 24 बोतल देसी शराब सहित काबू किया गया। 8वें मामले में थाना शहर पुलिस के पीएसआई सनेश की टीम द्वारा आरोपी डेरा गरजा सिंह निवासी निशान सिंह को 60 लीटर लाहण सहित काबू कर लिया गया। एक अन्य मामले में चौकी अनाज मंडी पुलिस के एएसआई जयपाल सिंह व सिपाही नसीब सिंह की टीम द्वारा पटेल नगर कैथल निवासी आरोपी सौरभ को 13 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। थाना शहर पुलिस के एचसी दलबीर सिंह की टीम द्वारा महादेव कालोनी कैथल निवासी दीपक को 24 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। 11वें मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस के एचसी विनोद कुमार की टीम द्वारा छोटु राम चौंक कैथल से आरोपी गांव पबनावा निवासी विकास कुमार को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में गाड़ी से 420 बोतल अग्रेंजी शराब,1629 बोतल बीयर व 312 केन बीयर बरामद हुई। अन्य मामले में चौकी क्योडक पुलिस के दर्शन सिंह की टीम द्वारा आरोपी क्योड़क निवासी राजीव को 22 बोतल हथकढी शराब सहित काबू किया गया। थाना सदर पुलिस के एचसी तेग सिंह व एचसी सुखविंद्र की टीम द्वारा आरोपी गांव धौंस निवासी राजेंद्र को 12 बोतल देसी शराब सहित काबू किया गया। थाना सदर पुलिस के एसआई वजीर सिंह की टीम द्वारा आरोपी डोहर निवासी विनोद कुमार को काबू करके उसके कब्जे से 8 बोतल देसी शराब, 9 बोतल बीयर व 81 बोतल हथकढी शराब बरामद की गई। चौकी पूंडरी पुलिस के एचसी मनोज कुमार व एचसी गुरदीप की टीम द्वारा आरोपी पूंडरी निवासी कृष्ण को 14 बोतल देसी शराब सहित काबू किया गया। एक अन्य मामले में थाना पूंडरी पुलिस के एचसी देवी सिंह की टीम द्वारा बाकल से आरोपी बाकल निवासी प्रीतम सिंह को 40 बोतल हथकढी शराब व 70 लीटर लाहण सहित काबू कर लिया गया। 17वें मामले में थाना पूंडरी पुलिस के एसआई रामबीर सिंह की टीम द्वारा बाकल निवासी पालू राम को काबू किया गया, जिसके कब्जे से 100 लीटर लाहण बरामद हुआ। अन्य मामले में थाना राजौंद पुलिस के एसआई ईश्वर सिंह की टीम द्वारा आरोपी मंडवाल निवासी कुलदीप सिंह को काबू किया गया। जिसके कब्जे से 20 बोतल हथकढी शराब व 300 लीटर लाहण बरामद हुआ। चौकी किठाना पुलिस प्रभारी एसआई जयभगवान की टीम द्वारा आरोपी सौंगरी निवासी अमित को 15 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। थाना सीवन पुलिस के एचसी विजय कुमार की टीम द्वारा कांगथली से महिला आरोपी कांगथली निवासी परमजीत को 35 बोतल हथकढी शराब सहित काबू कर लिया गया। 21वें मामले में थाना सीवन पुलिस के एचसी राजेश कुमार की टीम द्वारा आरोपी कक्हेड़ी निवासी जीत सिंह को 45 बोतल हथकढी शराब सहित काबू कर लिया गया। एक अन्य मामले में थाना तितरम पुलिस के एचसी राकेश कुमार की टीम द्वारा सेगा से आरोपी गांव सेगा निवासी कपिल को 100 लीटर लाहण सहित काबू किया गया। 23 वें मामले में थाना तितरम पुलिस के एएसआई सुरेश कुमार व एचसी अनिल कुमार की टीम द्वारा आरोपी डयोड खेड़ी निवासी अनिल को 17 बोतल हथकढी शराब सहित काबू किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Tags:    

Similar News