जींद जिले में एक महीने में 12 वीं हत्या डॉ. विकास शर्मा सहित
जींद /25 जुलाई/न्यूज हेंड ब्यूरो
सफीदों में गुरुवार देर रात एक दिल दहलाने वाली घटना में बदमाशों ने तीन डॉक्टरों पर हमला कर दिया। जिसमें एक डॉक्टर की चाकू लगने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गौरतलब है कि जींद जिले में तो लॉ एंड ऑर्डर का बुरा हाल है. यहां पर पिछले एक महीने में 12वां मर्डर हुआ है.हरियाणा में रंगदारी और गोलियां चलना आम बात हो गई है. यहां पर गैंगस्टर पूरी तरह हावी हैं. इस वजह से कई जिलों में गैंगर्स्टर के डर से शराब के ठेके तक भी नहीं बिक पाए थे.
जानकारी के अनुसार, जींद जिले के सफीदों कस्बे में देर रात बदमाशों ने क्षेत्र के जाने माने डॉक्टर और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा के बेटे डॉ. विकास शर्मा की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. वारदात उस वक्त हुई जब विकास क्षेत्र के ही दो अन्य डॉक्टरों के साथ भ्रमण करने के बाद वापसी घर लौट रहे थे.
तीनों डॉक्टर रात करीब 11 बजे रामपुरा रोड से गुजर रहे थे तभी अज्ञात हमलावरों ने उन्हें घेर लिया. पहले कहासुनी हुई और फिर बदमाशों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. डॉ. विकास को गंभीर चोटें आईं और बाद में उनकी मौत हो गई, जबकि दोनों साथी घायल हैं घटना के बाद घायलों को पानीपत के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, मामले की जांच कर रही है और हमलावरों का अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
परिजनों का गंभीर आरोप
मृतक डॉ. विकास शर्मा के भाई ने इस घटना को साजिश करार देते हुए कहा कि मेरे भाई को सुनियोजित तरीके से मारा गया है। हमारा किसी से कोई रंजिश या लेना-देना नहीं था। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो परिजन और समर्थक सड़कों पर उतरकर रोड जाम करेंगे।
सफीदों थाना शहर प्रभारी, दिनेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जाएंगे और इलाके में भी पूछताछ की जाएगी. जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.