Rewari News-छात्र की बेरहमी से पिटाई, गाड़ी से कुचला

रेवाड़ी से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जहाँ पहले एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई और फिर बदमाशों ने युवक को पिकअप गाड़ी के आगे फैंककर कुचल दिया.;

By :  Newshand
Update: 2024-04-27 00:54 GMT

छात्र की बेरहमी से पिटाई, गाड़ी से कुचला


रेवाड़ी. हरियाणा के  रेवाड़ी से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जहाँ पहले एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई और फिर बदमाशों ने युवक को पिकअप गाड़ी के आगे फैंककर कुचल दिया. इस घटना में एक अन्य युवक भी घायल हुआ है. इस घटना सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक हाथों में ठंडे लेकर किस कदर दहशत फैला रहे है. थोड़ी देर बाद ही पिकअप गाड़ी से युवक को कुचलकर बदमाश मौके से फरार हो गए. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि जो युवक अंकित को उठाकर पटक रहा है. उसे भी पिकअप से कुचल दिया गया.लेकिन घटना स्थल की वीडियो सामने आने के बाद देखा जा सकता है कि कितना खौफनाक मंजर रहा होगा और बदमाशों ने बिना किसी पुलिस के खौफ के जमकर तांडव किया. बता दें कि कुंड में ही पुलिस चौकी भी है. इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि एक और युवक इस घटना में घायल हुआ है, लेकिन उसकी ज्यादा जानकारी अभी मिल नहीं पाई है.

जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो गुरुवार की करीबन ढाई बजे रेवाड़ी के कुंड बैरियड की है. रेवाड़ी–नारनौल हाइवे स्थित कुंड बैरियल पर बनी मार्केट में बदमाशों ने तांडव किया. घटना में घायल अंकित रेवाड़ी के ही पाडला गाँव का रहने वाला है. जो रेवाड़ी की ब्रांस मार्केट में कोचिंग सेंटर में पढ़ता है. घायल अंकित को रेवाड़ी के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. ये झगड़ा कैसे शुरू हुआ, हमलावार कौन थे, और अंकित के साथ उनकी क्या दुश्मनी थी, ये पुलिस जांच के बाद साफ हो पाएगा. घायल अंकित के पिता वेदवृत ने बताया कि उसका बेटा कोचिंग सेंटर में पढ़ता है. दोपहर उसके पास फोन आया कि अंकित का एक्सीडेंट हो गया. मौके पर आकर देखा तो अंकित तड़प रहा था.निजी वाहन में पिता घायल बेटे को रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर लेकर आया और ईलाज के लिए भर्ती कराया. जब अंकित को अस्पताल लाया जा रहा था तब तक वो बोलने की हालत में था. पिता ने कहा कि अंकित ने उसे बताया कि उसके साथ मारपीट करके जबरन शराब पिलाई गई. हालांकि, हमलावर कौन थे और क्या झगड़ा था उसी जानकारी अभी पिता को नहीं है.

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि इस घटना में एक महिला सहित चार लोग घायल हुए है. दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. सीसीटीवी में जिन दो युवकों को पिकअप गाड़ी कुचल रही है, वो वेदपाल और अंकित बताए गए है. इसके अलावा, शुभम नाम के युवक को चोट आई है. साथ ही वहाँ खड़ी महिला गिरने से घायल हुई है.

Tags:    

Similar News