हेरोइन सप्लाई करने वाला आरोपी थाना शहर कैथल पुलिस द्वारा गिरफ्तार

एएसआई जयभगवान की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव कल्लरमाजरा निवासी अग्रेंज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।;

Update: 2024-04-18 10:45 GMT

हेरोइन सप्लाई करने वाला आरोपी थाना शहर कैथल  पुलिस द्वारा गिरफ्तार

कैथल, 18 अप्रैल ( न्यूज हैंड  ब्यूरो )

युवा वर्ग को नशे की चपेट से बचाने के लिए एसपी उपासना के आदेशानुसार नशा तस्करो की जड़ मुल तक पहुंचते हुए नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 11.2 ग्राम हेरोइन सप्लाई करने के मामले की जांच थाना शहर के एएसआई जय भगवान की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव कलर माजरा निवासी अंग्रेज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल टीम द्वारा 3 सितंबर 2023 को अर्जुन नगर कैथल स्थित एक मकान पर दबिश देकर आरोपी भुना निवासी निरंजन दास को काबू किया गया था। जिसके कब्जे से 11.2 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। मामले की आगामी जांच एएसआई जय भगवान द्वारा अमल में लाई गई। जांच दौरान खुलासा हुआ कि निरंजन दास को यह हैरोईन अंग्रेज सिंह द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी। आरोपी अंग्रेज सिंह के कब्जे से 500 रुपए ड्रग मनी बरामद की गई। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Tags:    

Similar News