काला जठेड़ी सहित पांच को उम्रकैद

By :  Newshand
Update: 2024-06-02 16:54 GMT


चंडीगढ ,02 जून(NEWS HAND)- पुलिस रिकार्ड के मुताबिक कारोर गांव में 2001 से चल रही खूनी रंजिश चल रही है, जिसमें 19 लोगों की हत्या हो चुकी है। आरोप है कि श्रीभगवान गांव का सरपंच था। दिल्ली में हुई कहासुनी के बाद श्रीभगवान और गांव निवासी रामे के बीच नोकझोंक हो गई थी। श्रीभगवान ने रामे को थप्पड़ मार दिया था। इसी रंजिश में सबसे पहले वर्ष 2001 में सेवकराम की खरावड़ रेलवे स्टेशन पर गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद दूसरे पक्ष के रामे की हत्या की गई। इसके बाद पहले पक्ष के श्रीभगवान, फूल कुमार, बंटू, दिलबाग, रणवीर समेत नौ की हत्या हुई। जबकि छिप्पी गुट से रामे और रमेश समेत छह की हत्या की गई। 2018 में आनंदपाल की हत्या की दी गई। पिछले साल दिवाली के दिन गांव के युवक मोहित की हत्या की दी गई, इसमें छाजू गुट का नाम सामने आया था।

Tags:    

Similar News