KAITHAL NEWS-आरोपी के कब्जे से 1 देसी पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद
कैथल जिले के गुहणा निवासी सुमितको उनके गांव निवासी मंदीप उर्फ फौजी व उसके साथी ने उसको जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर किए;
KAITHAL NEWS-आरोपी के कब्जे से 1 देसी पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद
कैथल, 22 अप्रैल (न्यूज हैंड ब्यूरो )
वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी उपासना के आदेशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत वर्ष 2023 दौरान गुहणा गांव में एक युवक पर फायरिंग करके कातिलाना हमला करने के मामले में मुख्य आरोपियों को असला अमुनेशन उपलब्ध करवाने वाले आरोपी के स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुहणा निवासी सुमित की शिकायत अनुसार 8 अप्रैल को उनके गांव निवासी मंदीप उर्फ फौजी व उसके साथी ने उसको जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर किए। जिस बारे विभिन्न धाराओं के तहत थाना सदर में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि एसपी उपासना के आदेशानुसार मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश की अगुवाई में एचसी तरसेम सिंह की टीम द्वारा करते आरोपी मियां बस्ती चीका निवासी अजय सिंह उर्फ अज्जू को सफीदों जिला जींद से काबू कर लिया गया। उक्त मामले में पुलिस द्वारा मुख्य आरोपियों सहित 6 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उक्त मामले में आरोपियों को असला अमुनेशन अजय द्वारा उपलब्ध करवाया गया था। आरोपी के कब्जे से .32 बोर देसी पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी अजय ने वर्ष 2022 दौरान थाना चीका के अंतर्गत एक युवक पर कातिलाना हमला करते हुए फायर किए थे। उसी मामले में गवाह को जान से मारने की धमकी भी अजय द्वारा दी गई, जिसके बारे थाना चीका में मामला दर्ज है। आरोपी अजय द्वारा अपने साथी के साथ जींद जिले के एक गांव निवासी व्यवसायी से गन प्वाइंट पर फिरौती की मांग भी की गई। जिस बारे थाना सदर नरवाना में मामला दर्ज है। आरोपी अजय उक्त 4 मामलों में वांछित था। आरोपी सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए 4 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।