सात फेरों से पहले उठी दुल्हन अंकिता की अर्थी

फरीदाबाद के विनय नगर इलाके की है, जहां एक दुल्हन की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई;

By :  Newshand
Update: 2024-04-23 08:14 GMT

सात फेरों से पहले उठी दुल्हन अंकिता की अर्थी

फरीदाबाद.(न्यूज़ HAND) फरीदाबाद के विनय नगर इलाके की है, जहां एक दुल्हन की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. सोमवार को दुल्हन की शादी थी, लेकिन वह एक सड़क हादसे में शिकार हो गई. हादसे में दुल्हन के दो भाइयों सहित एक सहेली को काफी गंभीर चोट आई हैं, जिन्हें दिल्ली के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.जानकारी के अवुसार, विनय नगर की अंकिता की सोमवार को शादी थी. शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी. दूल्हे वाले भी बारात लाने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया,

अंकिता के मौसा मिथलेश कुमार ने बताया कि सुमंकित और चचेरा भाई निशांत कुमार और सहेली हादसे का शिकार हुए हैं. ये सभी दुल्हन की चाची के घर विनय नगर से शादी से पहले हिंदू रीति रिवाज के तहत होने वाली पूजा पाठ करने के लिए जा रहे थे.

इस दौरान सेक्टर 37 बायपास रोड पर खड़े ट्रक में उनकी कार टकरा गई. इस दौरान चारों घायल हो गए और अंकिता को काफी गंभीर चोटें आईं. सभी को पास के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जाया गया, लेकिन अंकिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, बाकी सभी घायलों को दिल्ली के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Tags:    

Similar News