Zirakpur News-अस्पताल पहुंचने से पहले ही व्यक्ति की हुई मौत

रोहित गुप्ता
जीरकपुर 22,जुलाई
सोसायटी के बाहर टहल रहे एक व्यक्ति को एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से कार समेत फरार हो गया जिसके बाद जख्मी हालत में व्यक्ति को राहगीर सेक्टर 32 चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान आर. बी जोसूआ निवासी टावर नंबर 5 सॉलिटेयर ग्रीन दयालपुरा रोड जीरकपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक की बेटी की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक की बेटी बलैसी ने बताया कि 19 जुलाई रात करीब साढ़े दस बजे उसके पिता खाना खाने के बाद सोसायटी के बाहर सैर रहे थे व भी साथ में सैर कर रही थी। इस दौरान बारिश शुरू हो गई और जब उसके पिता सड़क पार कर रहे थे तो कार ने उसके पिता को जोरदार टक्कर मारी, इस हादसे में उसके पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
हादसे के बाद कार से एक महिला और एक व्यक्ति उतरे, मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। इस दौरान कार चालक व्यक्ति भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद राहगीरों की मदद से उसके जख्मी हालत में उसके पिता को सेक्टर 32 अस्ताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसके पिता की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 106 (1) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।