जीरकपुर में दर्जनों सोसायटियों में पिछले दो दिनों से पानी की सप्लाई ठप

लोगों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है
रोहित गुप्ता
जीरकपुर 24,अगस्त
ढकोली एरिया के वार्ड नंबर 13 में पानी की समस्या लगातार बनी हुई है, पानी कभी आता भी है तो उसका प्रेशर कम होता है। वार्ड नंबर 13 की दर्जनों सोसायटियों में पिछले दो दिनों से पानी नहीं आ रहा है जिस कारण लोगों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की सप्लाई को लेकर स्थानीय लोग पार्षद से मिल चुके है लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। पार्षद के पति का कहना है ट्यूबवेल की मोटर खराब होने के कारण पानी की समस्या नहीं हो रही है। जिसकी मरम्मत करवाई जा रही है और ट्यूबवेल ठीक होते ही पानी की सप्लाई चालू हो जाएगी। लोगों का कहना है कि जीरकपुर नगर परिषद शहर के लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने में फेल साबित हो रही है। ढकोली की न्यू गणेश विहार, शक्ति एन्क्लेव, ढकोली गांव समेत दर्जनों सोसायटियों में नलों से पानी नहीं पहुंचने से लोग टैंकर मंगवा रहे हैं। कई जगहों पर पानी का प्रेशर लो है जिस कारण लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। कई जगह पर बिलकुल भी पानी नहीं आ रहा और अगर पानी आता भी है तो एक या दो बाल्टी ही पानी मिल पाता है। जिससे बड़े परिवार का गुजरा करना मुश्किल है। जीरकपुर नगर परिषद को पानी की समस्या के लिए गंभीरता से काम करने की जरूरत है। स्थानीय लोगों ने कहा कि दो दिन पानी ठीक से आता है उसके बाद फिर से वही समस्या हो जाती है।