डेराबस्सी में चाकू लेकर घर में घुसा युवक, मिर्ची पाउडर फेक महिला का सोने का मंगलसूत्र छीन भागा

पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज
युवक से मौके पर पड़ी नकली पिस्तौल
रोहित गुप्ता
डेराबस्सी 31,जुलाई
भागते समय महिला द्वारा शोर मचाए जाने पर कॉलोनी के लोगों ने उसे ग्राउंड फ्लोर पर धर मौके पर पड़ा
डेराबस्सी नगर परिषद के तहत एटीएस स्कूल के समीप सिमरन सिटी नमक कॉलोनी में चाकू दिखाकर एक महिला के घर में घुसकर मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल करते हुए सोने का मंगलसूत्र छीनने की दिनदहाड़े कोशिश की। घर से भागते समय महिला द्वारा शोर मचाए जाने पर कॉलोनी के लोगों ने उसे ग्राउंड फ्लोर पर धर लिया और मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया लोगों ने पुलिस के हवाले करने से पहले इस झपटवार की अच्छी खबर ली पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए स्नैचर को गिरफ्तार भी कर लिया है। जिससे एक चाकू और टॉय गन बरामद हुई है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक वारदात दोपहर करीब 11:30 बजे सिमरन सिटी में हुई यहां आंध्र प्रदेश मूल के संतोष मकान नंबर 222 की पहली मंजिल पर रहते हैं हादसे के समय वह प्राइवेट कंपनी में ड्यूटी पर गए हुए थे और पीछे उनकी डेढ़ साल की बच्ची के साथ पत्नी देवी मौजूद थी देवी ने बताया कि किसी ने दरवाजा खटखटाकर खुद को कूरियर वाला बताया वह दरवाजा खोलने से पहले हल्का सा झांक कर देखा तो झपटमार ने दरवाजे को धक्का दिया जिससे वह भी नीचे गिर गई उसने एक हाथ में चाकू पकड़ा हुआ था और दूसरे हाथ से जेब में से कुछ मिर्ची पाउडर जैसा निकाला और उसकी आंखों पर झोंक दिया। इस पाउडर से वह और उसकी गोद में पड़ी हुई डेढ़ साल की बच्ची भी चपेट में आ गई। उन्होंने शोर मचाया तो लूटेरा उसके गले का मंगलसूत्र एक झटके से तोड़कर ले भागा। इससे पहले कि वह नीचे उतरकर कॉलोनी से बाहर भागता लोगों ने शोर मचाने पर लुटेरे को पकड़ लिया। लोगो ने उसके हाथ पैर बांध दिए गए और परिवार को फोन करने के अलावा पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस के मुताबिक लुटेरा प्रवासी युवक है जो सैदपुरा में रहता है। पुलिस ने युवक से चाकू और टॉय पिस्तौल बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है और बयान दर्ज करने के बाद युवक पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है ।