जीरकपुर में दो सौ कॉलोनियों की बिजली सप्लाई ढाई घंटे तक रही बंद ।

दो सौ कॉलोनियों की बिजली सप्लाई ढाई घंटे तक रही बंद ।

जीरकपुर शहर में 300 यूनिट बिजली मुफ्त नहीं

बलटाना क्षेत्र की कई कॉलोनियों की बिजली सप्लाई 20 घंटे से बंद

रोहित गुप्ता

जीरकपुर 12,जुलाई

ढकोली ग्रिड और बलटाना ग्रिड से चलने वाले बिजली फीडर बंद होने से इलाके की करीब सवा दो सौ कॉलोनियों और सोसायटियों में रात 9.30 बजे से 12 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रही । इस बीच मौसम में भारी उमस के कारण शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । बिजली की खराब आपूर्ति से तंग शहरवासियों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें 300 यूनिट मुफ्त बिजली नहीं बल्कि निर्विघ्न बिजली आपूर्ति चाहिये। इसके अलावा बलटाना की करीब आधा दर्जन कॉलोनियों की बिजली सप्लाई रात से बंद है । जो करीब 20 घंटे बीतने के बाद भी बहाल नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के अनुसार कल रात करीब साढ़े नौ बजे जीरकपुर की 200 से ज्यादा सोसायटी और कॉलोनियों की बिजली सप्लाई बंद हो गई। जिससे शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । शहरवासियों का कहना है कि गर्मी के बावजूद पावरकॉम उन्हें बिजली देने में विफल हो रहा है । उन्होंने कहा कि बिजली न होने के कारण उनके बच्चों और बीमार बुजुर्गों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । इस बीच जानकारी मिली है कि बलटाना इलाके में देर रात 9 बजे बंद हुई बिजली सप्लाई आज करीब 20 घंटे बीत जाने के बावजूद बहाल नहीं हो पाई है। जिसके चलते बलटाना की कॉलोनियों के निवासी पावकॉम के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सैनी विहार फेज 2 निवासी प्रवीण शर्मा ने बताया कि कल रात से इलाके के आनंद विहार, गणेश विहार, विवेक विहार, सैनी विहार फेज-2, सैनी विहार फेज-3 और अन्य कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई । पावरकॉम की हेल्पलाइन पर उनकी बार-बार शिकायतें आ रही हैं । नंबरों और पावरकॉम के ऐप के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ।उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय तक बिजली आपूर्ति बंद रहने से उनके घरों में लगे जेनरेटर भी बिजली आपूर्ति के अभाव में फेल हो गये हैं ।

उद्धरण

220 केवी पावर ग्रिड मुबारकपुर में एक बड़े ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के कारण देर रात कॉलोनियों और सोसायटियों के निवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। करीब ढाई घंटे की कटौती के बाद जब बिजली आपूर्ति बहाल हुई तो ओवरलोड के कारण कई ट्रांसफार्मरों के फ्यूज उड़ गये। जिन्हें दुरुस्त करने में समय लग गया। बलटाना क्षेत्र की गणेश विहार कॉलोनी में बिजली की केवल सड़ने से कॉलोनियों की बिजली सप्लाई बंद हो गई है।

मेजर सिंह

एसडीओ, पावरकॉम

जीरकपुर

Related Articles
Next Story
Share it