अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकीयां देने के आरोप में केस दर्ज

रोहित गुप्ता
जीरकपुर 20,अगस्त
पंचकुला के कालका निवासी एक महिला की शिकायत पर उसके साथ दुष्कर्म करने और सरकारी नौकरी दिलाने के नाम लाखों रूपये ऐंठने व महिला की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकीयां देने के आरोप में केस दर्ज किया है। मामला जीरकपुर के साथ जुडा होने के कारण पंचकुला पुलिस ने जीरो एफआईआर काटकर जीरकपुर पुलिस को भेज दी है। आरोपी की पहचान अमन राजपूत निवासी सैक्टर 24 चंडीगढ़ के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ पुलिस बीएनएस की धारा 123, 316(2), 64 (1) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया की वह वह तलाकशुदा है और जीवन साथी डॉट कॉम नामक मेट्रिमोनियल साईट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी और एप पर अमन राजपूत नामक एक युवक मिला जिसने बताया की वह सरकारी नौकरी करता है और चंडीगढ़ 24 में रहता है। उसने बताया की वह भी तलाकशुदा है और उसका सैक्टर 25 पंचकुला में भी घर है। वह भी उसके साथ शादी करना चाहता है। जिसके बाद जान पहचान बढ़ाने के लिए दोनों एक दूसरे से मिलने लगे और उनमें गहरी दोस्ती भी हो गई। पीड़िता ने बताया की एक दिन उसने कहा के वह उसकी सरकारी नौकरी लगवा देगा तो उसके लिए उसे करीब सवा तीन लाख रूपये देने होंगे तो पीड़िता ने आरोपी को कई बार में 3 लाख 24 हजार रूपये दे दी। लेकिन आरोपी ने उसको नौकरी नही लगवाई। जिसके बाद बीती 20 जुलाई को आरोपी ने पीड़िता से कहा की पंचकुला के कुछ ऑफिसर अ रहे हैं वह उसे नौकरी लगवा देंगे और जिसके बाद वह उसे बलटाना के एक होटल में ले गया जहां उसने कहा के ऑफिसर अंदर होटल में बैठे हैं और आज उसे जवाईनिंग लेटर देंगे। जब महिला ने अंदर जाकर देखा तो कोई भी नही था तो आरोपी ने कहा के वह आ रहे हैं। जिसके बाद आरोपी ने महिला को कोल्ड ड्रिंक पिलाई और महिला बेहोश हो गई। जिसके बाद आरोपी ने महिला के कपड़े उतार कर उसकी अश्लील वीडियो बनाई और बोला के यदि उसने किसी को बताया या शिकायत की तो वह उसकी वीडियो वायरल कर देगा। जिसके बाद महिला ने साहस कर पंचकुला पुलिस को इसकी शिकायत दी तो पुलिस ने जीरो एफआईआर काटकत जीरकपुर पुलिस को भेज दी। फिलहाल जीरकपुर पुलिस आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।