जिरकपुर में कार से 175 किलों चुरपोस्ट बरामद,एक साथी गिरफ्तार


रोहित गुप्ता

जीरकपुर 23, अगस्त

जीरकपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 175 किलों चुरपोस्ट बरामद किया है और इस मामले में पुलिस ने कार डाइवर और उसके एक साथ को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कार ड्राइवर नरिंदर सिंह निवासी गांव गाजीपुर, तहसील राजपुरा, पटियाला और सिकंदर सिंह निवासी तारापुर, ब्लॉक माजरी, एसएएस नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ 15-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

जानकारी अनुसार पुलिस पार्टी ने पीआर-7 मैक्डी जीरकपुर से छत्त लाइट प्वाइट की तरफ सतसंग भवन की पिछले तरफ नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान वहां से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। पुलिस के अनुसार सुबह करीब 8 बजे एक इन्नोवा कार नाके के नजदीक धीमी गति से आई और फिर अचानक तेज रफ्तार से निकलने लगी। नाके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने जैसे तैसे कार को रोका और कार में सवार दोनों व्यक्तियों को नीचे उतारकर कार तलाशी लेने लगे। लेकिन कार सवार व्यक्तिओं ने किसी गजटेज ऑफिसर की मौजूदगी में कार की तलाशी लेने को कहा। जिसके बाद मौके पर डीएसपी अमरप्रीत की निगरानी में कार की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस को कार की डिग्गी से 7 थैलो में 175 किलो चुरपोस्ट मिला। हर थैले में 25-25 किलो चूरापोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया गया है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में चूरापोस्त कहा से लाया गया था और आगे इसे किसे सप्लाई किया जाना था। पकड़े गए आरोपी कब से यह काम कर रहे है इसकी भी जाँच पुलिस द्वारा की जा रही है।

Related Articles
Next Story
Share it