संघ का परिवार, भाजपा का परिवार या मोदी का परिवार !
संघ का परिवार, भाजपा का परिवार या मोदी का परिवार !संघ, भाजपा, मोदी, एक ही परिवार के, राजनीति भिन्नता जग जाहिर,भाजपा नेताओं का ट्विटर पर मोदी परिवार लिखने से परहेज

संघ का परिवार, भाजपा का परिवार या मोदी का परिवार !
संघ, भाजपा, मोदी, एक ही परिवार के, राजनीति भिन्नता जग जाहिर
इसको समझने के लिए सबसे आसान तरीका आज की राजनीति
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय ताऊ देवीलाल के परिवार की राजनीति देखें
अनेक भाजपा नेताओं का ट्विटर पर मोदी परिवार लिखने से परहेज
न्यूज हैंड ब्यूरो/फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम / पटौदी 21 अप्रैल ।
400 पार अबकी बार 400 पार । इस नारे या जुमले के बीच राजनीति किस तरफ और किस प्रकार से जा रही है । यह भी चिंतन और मंथन का विषय बना दिखाई दे रहा है। राजनीति में परिवार हैं या फिर परिवार में राजनीति आ गई है ? कुछ भी समझ पाना आसान नहीं रह गया । मैं भी मोदी का परिवार- मैं भी मोदी का परिवार -मैं भी मोदी का परिवार, लेकिन इसका कोई तो आधार भी होना चाहिए । बहुत से वरिष्ठ भाजपा नेताओं के द्वारा ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्वयं को या मोदी को अपना या फिर मोदी का परिवार बताने से परहेज किया गया है । यह ठीक है जिसकी जैसी आस्था बनी हुई है, वह वैसे ही परिवार के प्रति निष्ठा है । यह भी अपने आप में एक सवाल है कि क्या बीजेपी पीएम मोदी का परिवार है या पीएम मोदी भाजपा को परिवार लिख रहे हैं ? यह बात सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट एवं कांग्रेस नेत्री श्रीमती पर्ल चौधरी ने परिवार और राजनीति पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही है।
उन्होंने कहा राजनीति ने परिवार जोड़े, राजनीति ने परिवार तोड़े या फिर राजनीति के कारण परिवार टूटे या जुड़े हैं ? इसी तरह आज संघ परिवार, भाजपा का परिवार और मोदी का परिवार देश की राजनीति के चौसर में अलग अलग मोहरे को रखे हुए हैं।
पूरे देश मे संकल्प पत्र की जिल्द में हवा हवाई जुमलों की खेप जनता को परोसी गई है और इसे मोदी की गारण्टी का नाम दिया गया है । यानि की इस जुमला संकल्प पत्र को न ही संघ ने स्पष्ट रूप से अपनी गारण्टी बताया और न ही भाजपा ने गारण्टी की मान्यता दी है।
कांग्रेस नेत्री श्रीमती चौधरी ने कहा पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल लाल जी के चार सुपुत्र हैं, ओमप्रकाश चौटाला, प्रताप चौटाला, जगदीश चौटाला और रणजीत चौटाला।
ओमप्रकाश चौटाला के दो सुपुत्र हैं अजय चौटाला, अभय चौटाला। रवि चौटाला, प्रताप चौटाला के सुपुत्र हैं और सुनैना चौटाला, रवि चौटाला की धर्मपत्नी हैं। ओमप्रकाश चौटाला, अभय चौटाला, रवि चौटाला एवं सुनैना चौटाला इंडियन नेशनल लोकदल के कर्ताधर्ता हैं हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला दिग्विजय चौटाला, नैना चौटाला और अजय चौटाला जी के सुपुत्र हैं और ये चारों जननायक जनता पार्टी के संस्थापक कर्ताधर्ता हैं । इस परिवार के राजनीति का चौसर, 2024 के हिसार लोकसभा चुनाव से समझते हैं। नैना चौटाला जननायक जनता पार्टी से उम्मीदवार हैं। रणजीत चौटाला भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार हैं। सुनैना चौटाला, इंडियन नेशनल लोकदल से उम्मीदवार है।
उन्होंने कहा देश में राजनीति का चौसर कुछ कुछ हिसार की तर्ज पे आ गया है । रणजीत चौटाला, नैना चौटाला और सुनैना चौटाला यह तीनों ही हैं तो देवीलाल जी के परिवार के ही, लेकिन सबका राजनीतिक लक्ष्य अलग अलग हो गया है।
वैसे ही संघ, भाजपा और मोदी, हैं तो एक ही परिवार के, लेकिन आज तीनों की राजनीति में भिन्नता जग जाहिर हो गई है। परिवारवाद की समय समय पर आलोचना करने वाले मोदी जी के कट्टर समर्थक अपने आप को सिर्फ "मोदी का परिवार" लिखते हैं न की भाजपा या संघ का परिवार लिखते हैं। मोदी लिखने का मतलब यही हो गया की व्यक्तिगत समर्थक , भाजपा परिवार लिखते यह साबित हो जाता पार्टी या संगठन के कार्यकर्ता अथवा समर्थक हैं।
पहले चरण के चुनावों में इसीलिए मतदान का प्रतिशत भी घटा है । 4 जून को जब हिसार सहित देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों का ईवीएम खुलेगा, तो एक ही नारा गूँजेगा। म्हारा वोट , न चौटाला परिवार खातिर और न ही संघ, भाजपा या मोदी परिवार खातिर । म्हारा वोट म्हारे परिवार खातिर, म्हारा वोट कांग्रेस की खातिर।