ईमेल की आड़ में आतंक: साइबर दुनिया की साजिशें

सावधान! फर्जी धमकियां भी आतंक का रूप हैं
ईमेल की आड़ में आतंक: साइबर दुनिया की साजिशें
दिल्ली की सुबह सन्नाटे में डूबी थी, तभी एक ईमेल ने शांति को चकनाचूर कर दिया। "टेरराइजर्स 111" नामक रहस्यमयी समूह(A mysterious group called "Terrorizers 111) ने इंदिरा गांधी हवाई अड्डे, सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल, और सरवोदय विद्यालय को 24 घंटे में विस्फोट की धमकी दी। "खून का समंदर"(ocean of blood) और "नफरत का प्रतीक"(symbol of hatred) जैसे शब्दों ने दिलों में दहशत भर दी। उसी दिन जम्मू हवाई अड्डे को भी ऐसी ही धमकी मिली। पुलिस, बम निरोधक दस्ते, और डॉग स्क्वायड ने तुरंत मोर्चा संभाला, पर जांच में धमकी झूठी निकली। मगर यह "झूठ" समाज, सुरक्षा, और संसाधनों पर भारी बोझ डालता है। 28 सितंबर की यह घटना डिजिटल युग में आतंक के नए चेहरे को बेनकाब करती है। सवाल यह है—क्या हम इस अदृश्य खतरे से निपटने को तैयार हैं?
यह कोई पहली घटना नहीं। मई 2023 और अप्रैल 2024 में भी "टेरराइजर्स 111" ने दिल्ली और जम्मू के स्कूलों को ऐसी ही धमकियों से दहलाया था, जो फर्जी साबित हुईं। इस बार भी वही शैली—नाटकीय भाषा, विदेशी सर्वर, और गुमनाम प्रेषक। साइबर विशेषज्ञों का अनुमान है कि ये ईमेल रूस या पूर्वी यूरोप से आ सकते हैं, जहां सस्ते वीपीएन और टॉर नेटवर्क गुमनामी की ढाल बनते हैं। डार्क वेब पर "बम थ्रेट सर्विसेज" मात्र 500-1000 रुपये में मिलती हैं, जो भय को व्यापार बना चुकी हैं। भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) के अनुसार, 2024 में ऐसी धमकियां 40% बढ़ीं। यह साइबर आतंकवाद का नया रूप है—हथियारों की नहीं, दहशत की जंग।
इन धमकियों का असर सिर्फ डर तक सीमित नहीं। स्कूलों में बच्चे सहमे हैं, माता-पिता परेशान, और शिक्षक तनावग्रस्त। 2023 के एक अध्ययन के मुताबिक, ऐसी घटनाओं से बच्चों में पीटीएसडी (पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर) के लक्षण 25% बढ़े हैं। आर्थिक नुकसान भी भारी है—हर धमकी पर 5-10 लाख रुपये का खर्च, और 2025 में ऐसी 100 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं। हवाई अड्डों पर उड़ानें रुकती हैं, ट्रैफिक जाम होता है, और अफवाहें सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करती हैं। यह "सॉफ्ट टारगेट" रणनीति है—स्कूल और हवाई अड्डे, जहां भीड़ है और सुरक्षा जटिल।
भारत का साइबर सुरक्षा तंत्र मजबूत है। CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) और NCIIPC (नेशनल क्रिटिकल इंफॉर्मेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन सेंटर) सक्रिय हैं, और दिल्ली पुलिस की त्वरित कार्रवाई सराहनीय है। फिर भी, कमियां साफ दिखती हैं। वीपीएन और टॉर के चलते ईमेल ट्रेस करना टेढ़ी खीर है। 2024 के आईटी एक्ट संशोधन ने सजा को सख्त किया, पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग और प्रवर्तन कमजोर है। स्कूलों के पुराने ईमेल सिस्टम स्पैम फिल्टर को चकमा दे देते हैं। जम्मू और दिल्ली को एक साथ निशाना बनाना बताता है कि यह सुनियोजित और केंद्रीकृत साजिश है।
वैश्विक स्तर पर देखें तो 2023 में अमेरिका में 2000 से अधिक स्कूलों को ऐसी धमकियां मिलीं, ज्यादातर रूसी हैकर्स से। यूक्रेन युद्ध के बाद "हाइब्रिड वारफेयर" ने भारत को भी निशाने पर लिया है। समाधान के लिए बहुस्तरीय रणनीति जरूरी है। पहला, तकनीक: एआई-आधारित ईमेल स्कैनर और क्लाउड-बेस्ड सुरक्षित सिस्टम अनिवार्य हों। दूसरा, कानून: साइबर धमकियों के लिए कम से कम 10 साल की सजा और अंतरराष्ट्रीय डेटा साझेदारी की संधियां। तीसरा, जागरूकता: स्कूलों में "साइबर सेफ्टी वीक" और बच्चों को फर्जी खबरों की पहचान सिखाना। चौथा, खुफिया: रीयल-टाइम मॉनिटरिंग और साइबर फॉरेंसिक को और मजबूत करना।
यह घटना एक सख्त चेतावनी है। फर्जी धमकियां भी आतंक का रूप हैं—वे भरोसा तोड़ती हैं, संसाधनों को नष्ट करती हैं और समाज में भय फैलाती हैं। सोचिए, अगर एक दिन "फर्जी" असली हो जाए? 26/11 ने सिखाया कि खुफिया विफलता कितनी विनाशकारी हो सकती है। 5जी और आईओटी के इस युग में खतरे और जटिल हो गए हैं। फिर भी, आशा की किरण दिखती है। नेशनल साइबर कोऑर्डिनेशन सेंटर (एनसीसीसी) ने 70% खतरों को ट्रेस किया, और दिल्ली पुलिस की त्वरित सतर्कता प्रशंसनीय है।
यह डिजिटल युद्ध का दौर है। दिल्ली की यह घटना चीख-चीखकर कहती है कि साइबर सुरक्षा अब राष्ट्रीय सुरक्षा की रीढ़ है। हमें अटूट सतर्कता, तकनीकी नवाचार और सामूहिक एकजुटता की जरूरत है। "टेरराइजर्स 111" जैसे नाम अंधेरे में छिप सकते हैं, लेकिन हमारी ताकत एकजुटता के प्रकाश में है। इस भय को अवसर में बदलें—एक सुरक्षित, सशक्त और स्मार्ट भारत के लिए। डर से नहीं, दृढ़ तैयारी से विजय मिलेगी।
प्रो. आरके जैन “अरिजीत