Begin typing your search above and press return to search.
खून से लथपथ रात भर तड़पती रही महिला

रेवाड़ी/18 जुलाई /न्यूज हैंड ब्यूरो
विजय नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां किराए के मकान में रह रही एक 25 वर्षीय महिला पर उसके लिव-इन पार्टनर ने फरसे से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना गुरुवार देर रात की है, जब दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. घायल महिला रातभर अपने कमरे में तड़पती रही सुबह करीब आठ बजे महिला लहूलुहान हालत में बाहर निकली. पास में रहने वाले बिहार के एक युवक ने उसे देखकर तुरंत डायल-112 पर सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है.
Next Story