तरावड़ी -जोखिम में जान : खतरनाक साबित हो रहे हैं हाईवे पर अवैध कट

जोखिम में जान : खतरनाक साबित हो रहे हैं हाईवे पर अवैध कट

पैट्रोल पंपों के सामने बने कटो पर हादसों का खतरा, वाहन चालक परेशान

तरावड़ी, 29 जून (रोहित लामसर)।

चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाईवे पर नीलोखेड़ी ओर तरावड़ी के बीच कई जगह बने अवैध कट हादसों को न्यौता दे रहे हैं। इन अवैध कटों की वजह से कई बार जान को जाखिम में डालने वाले हादसे भी हुए हैं, बावजूद इसके प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है। हाईवे पर अधिकतर पैट्रोल पंप संचालकों ने सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए पैट्रोल पंप के सामने अवैध कट बनाए हुए हैं, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। बता दें कि दिन और रात के समय अवैध कट खतरनाक साबित हो रहे हैं। हाईवे के आसपास स्थित पैट्रोल पंप संचालकों, ढाबा संचालकों, दुकानदारों और दोपहिया वाहन चालकों ने अपनी सुविधा देखते हुए हाईवे पर अवैध कट लगा दिए हैं, ताकि उन्हें अपने वाहनों को लाने ले जाने में लंबी दूरी तय न करनी पड़े और सीधे कट से ही वे हाईवे पर चढ़ जाएं। काबिलेगौर है कि अधिकतर पैट्रोल पंप के सामने बने कटो को जिला प्रशासन ने बंद कर दिया था, लेकिन सरकार के नियमों को ताक पर रखकर कई पैट्रोल पंप संचालकों ने अपनी सुविधा को देखते हुए बिना वाहन चालकों की जान की परवाह किए अवैध कट खोल दिए, जो खतरनाक साबित हो रहे हैं। नीलोखेड़ी ओर तरावड़ी के बीच हाईवे पर काफी अवैध कट बने हुए है, जो हादसे का न्योता दे रहे है। आए दिन काफी हादसे होते रहते है, कई लोग चोटिल भी हो गए हैं। वाहन चालक विशाल, संदीप, अनिल, सतीश, सुनील ने बताया कि हाईवे का रखरखाव करने वाले एनएचएआई विभाग के अधिकारी अवैध कट बनाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

बाक्स

पशु भी वाहन चालकों के लिए गंभीर समस्या :-

हाईवे पर घूमने वाले बेसहारा पशु भी वाहन चालकों के लिए गंभीर समस्या है। रात के समय सड़कों पर घूमने वाले ये पशु दिखाई नहीं देते। कई बार पशु सड़क के बीचोंबीच बैठे रहते हैं, जिस कारण वाहन अक्सर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। रात के समय पशु धारक अपने पशुओं को चारा चरने के लिए खुला छोड़ देते हैं यह पशु हाईवे पर झुंड बनाकर बैठ जाते हैं, रोशनी कम होने के कारण कई लोग इनसे टकराकर अपनी जान गवां चुके हैं।

Related Articles
Next Story
Share it