गुरुग्राम में एल्‍व‍िश यादव के मकान के में गेट पर खड़े होकर ताबड़तोड़ फायरिंग

एल्‍व‍िश यादव के मकान के में गेट पर खड़े होकर ताबड़तोड़ फायरिंग

फायरिंग की वारदात को संडे सुबह 5:30 और 6:00 के बीच अंजाम दिया गया

बाइक से आए फायरिंग करने वाले हमलावरों की संख्या तीन बताई जा रही

फायरिंग किया जाने के समय एल्विस यादव घर पर मौजूद नहीं बताए गए

ताबड़तोड़ की गई फायरिंग की वारदात आसपास लगे सीसीटीवी में कैद

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम। संडे को सूरज निकलने के साथ ही गुरुग्राम का सेक्टर 56 इलाका गोलियों की गूंज से दहल उठा। एक के बाद एक गोलियां चलने की आवाज से सेक्टर 56 इलाका के लोग भी हैरान परेशान से हो गए । ताबड़तोड़ की गई फायरिंग की यह वारदात घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। बताया गया है कि हमलावरों के द्वारा करीब दो दर्जन राउंड फायरिंग की गई । सेक्टर 56 में जिस मकान पर संडे सुबह के समय फायरिंग की गई वह मकान जाने-माने युट्यूबर एल्विस यादव का बताया गया। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और मौके पर पहुंचकर अपनी जांच पड़ताल आरंभ कर दी।

जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक एल्विस यादव के घर पर फायरिंग करने वाले हमलावरों की संख्या तीन बताई गई । फॉरेंसिक टीम सहित अन्य पुलिस टीमें घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचकर सक्रिय हो गई। आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी देखकर हमलावरों की पहचान के प्रयास आरंभ कर दिए गए हैं। अचानक ही हमलावरों के द्वारा की गई फायरिंग की सूचना घर में मौजूद एल्विस यादव के पिता के द्वारा पुलिस को दी गई। कुछ दिन पहले ही एल्विस यादव के द्वारा सेक्टर 56 के इस अपने नए आवास पर शिफ्ट किया गया।

जानकारी के मुताबिक संडे सुबह-सुबह प्रख्यात यूट्यूबर 'लाफ्टर शेफ्स 2', 'बिग बॉस ओटीटी 2' और 'रोडीज' के विनर एल्विश यादव के गुरुग्राम सेक्टर 56 वाले घर पर फायरिंग की गई। घटना सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने दो दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग की। हमलावरों की हिम्मत और दुस्साहस ही कहा जाएगा की एक हमलावर मकान के मुख्य गेट तक पहुंचा और वहां खड़े होकर एक के बाद एक कई फायर किए । उपलब्ध जानकारी के मुताबिक एल्विश यादव हाल ही में गुरुग्राम वाले अपने नए मकान में परिवार के साथ शिफ्ट हुए और वहीं पर ये घटना हुई है। यूट्यूबर के पिता ने पुलिस को बताया है कि सुबह 5-6 के बीच अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया। सबसे बड़ी राहत और सौभाग्य की बात यह रही की किसी को कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है। एल्विश भी फायरिंग की वारदात के समय घर पर मौजूद नहीं थे।

एल्विस के घर पर की गई फायरिंग की जिम्मेदारी एक नामी गैंग के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से ली गई है। एल्विश यादव के घर पर बिना किसी डर के फायरिंग करने वाले तीनों बदमाश कहां से आए और किधर गए ? इसको लेकर पुलिस के द्वारा छानबीन की जा रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे। एल्विस के परिजनों की ओर से अभी तक इससे पहले किसी तरह की धमकी की जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि वह हर एंगल से जांच कर रही है।एल्विस यादव के पिता के द्वारा फायरिंग की वारदात के बाद मीडिया से बातचीत में बताया गया कि घटना के समय एल्विश घर पर नहीं था। परिवार के अन्य सदस्य और परिजन सो रहे थे। फायरिंग की आवाज सुनने के बाद पुलिस को सूचित किया गया। पिता के मुताबिक, किसी को हमले से पहले कोई धमकी नहीं मिली थी। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में घर के गेट के पर ही खड़े होकर हमलावर फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है दूसरा साथी कुछ दूरी पर खड़े होकर फायर करता हुआ देखा गया। सीसीटीवी फुटेज में भी देखा जा सकता है घर के बाहर तीन लोग हैं। एक अपनी बाइक के साथ आगे खड़ा था, जबकि दो हमलावर घर के सामने ही सड़क पर तथा मुख्य गेट पर पहुंचकर फायरिंग कर रहे हैं।

Related Articles
Next Story
Share it