जींद में सरपंच रोहताश गुरुवार की हत्या


जींद /18 जुलाई/न्यूज हैंड ब्यूरो

गुरुवार देर रात बदमाशों ने जींद के चाबरी गांव का सरपंच रोहताश गुरुवार शाम को किसी काम से जींद आया हुआ था. काम निपटा कर रोहताश रात को अपने घर की तरफ आ रहा था. पिंडारा से रधाना गांव के बीच बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसके साथ छीना-झपटी करते हुए उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल ली. उसी से सरपंच रोहताश को गोली मार दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

रोहताश मूल रूप से सोनीपत के गामड़ी का रहने वाला है, लेकिन 25 साल पहले चाबरी गांव में आकर रहने लगा था. यहीं पर उसने अपनी सारी आईडी बनवाई हुई थी. वो एमपीएचडब्ल्यू था. 2022 में हुए सामान्य पंचायती चुनावों में चाबरी और उसके साथ लगते गांव भिड़ताना में पंचायती चुनावों का बहिष्कार किया हुआ था. इस कारण वहां चुनाव नहीं हो पाए. इसके बाद 14 अगस्त 2023 को चाबरी और भिड़ताना गांव में पंचायती चुनाव हुए थे. इसमें रोहताश 197 वोटों से जीे थे.

गांव में सरपंची के साथ-साथ वो लोगों को दवाई भी देता था. फिलहाल मामले में पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

जींद पुलिस को मृतक के पास ही उसकी लाइसेंसी पिस्तौल भी मिली है. रोहताश के मोबाइल फोन और कागज सही सलामत मिले हैं. पुलिस को घटना के बारे में सूचना मिली तो सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हत्यारों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर सर्च अभियान चलाया, लेकिन आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया.

Related Articles
Next Story
Share it