सफीदों के SDM को बाइक सवारों मारी टक्कर ,सभी घायल हुए


सफीदों(न्यूज हैंड ब्यूरो )

महात्मा गांधी मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने पैदल टहल रहे सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में एसडीएम पुलकित मल्होत्रा गंभीर रूप से घायल हो गए. एसडीएम को टक्कर मारने वाले बाइक पर सवार चारों युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक सवार घायल युवकों की पहचान गांव रामपुरा निवासी सावन, कृष, अभिषेक और मयंक के रूप में हुई है. जिनमें से सावन, कृष और अभिषेक को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया. घायल एसडीएम को सफीदों के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पानीपत रेफर कर दिया है.

हादसे में एसडीएम पुलकित मल्होत्रा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के दौरान हुई तेज आवाज को सुनकर आसपास के काफी लोग मौके पर जमा हो गए और आनन-फानन में उनको वहां से उठाकर पास के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर डीएसपी गौरव शर्मा एसएचओ सिटी दिनेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि सूचना मिलते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई. फुटेज में बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को टक्कर मारते हुए साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं. अभी एसडीएम बयान देने की स्थिति में नहीं हैं. एसडीएम के सिर पर अधिक चोटें आईं हुई हैं. बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जाएगी.वहीं एसडीएम की गंभीरावस्था को देखते हुए उन्हे पानीपत के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

Related Articles
Next Story
Share it