सिरसा में दर्जनों होटल व ढाबों पर की छापामारी, नशे के खिलाफ धर पकड़ जारी।

सिरसा(न्यूज़ हैंड ब्यूरो )
हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमति नितिका गहलौत के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए आज हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा के सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल ने अपनी पुलिस टीम के साथ सिरसा के डबवाली रोड एवम् बरनाला रोड़ पर एनसीबी के टाईगर डॉग को साथ लेकर होटल व ढाबों पर चेकिंग की।
तलाशी अभियान में शक के दायरे में आने वाले ढाबों की बारीकी से तलाशी ली गई है। जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल ने बताया की उच्च अधिकारियों के आदेश पर किसी को बिना बताए यह अभियान चलाया गया है । इस अभियान में टाईगर नामक डॉग स्क्वायड की टीम को भी साथ लिया गया। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थ एवं नशा माफियाओं की चैन को तोड़ने के लिए हरियाणा एनसीबी सिरसा यूनिट द्वारा यह चेकिंग की गई है।
इस अभियान में पुलिस बल के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है व उनकी तलाशी ली जा रही है । इसके साथ ही इस अभियान के दौरान आसपास के इलाकों की भी अलग से तलाशी ली गई थी ।
सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल ने बताया कि नशीले पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए एनसीबी सिरसा के द्वारा यह अभियान चलाया गया व नशे के खात्मे के लिए संदिग्ध व्यक्तियों पर गुप्त रूप से नजर भी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में नशा तस्करों को उनके असली घर जेल की सलाखें दिखाई जाएगी ताकि संपूर्ण हरियाणा को नशा मुक्त किया जा सके। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर कृष्ण लाल के साथ एसआई सुखदेव सिंह, एएसआई चानन, एएसआई गुरलाल, मुख्य सिपाही राजेश के साथ डॉग हैंडलर मौजूद रहे।