Pataudi News'-पंचायत के जितना ही महत्वपूर्ण भी है निगम और परिषद का समर्थन प्रस्ताव

पटौदी जिला की ज़िद

मानेसर निगम और पटौदी जाटोली मंडी परिषद हाउस के प्रस्ताव का भी महत्व

सरकार द्वारा गठित कमेटी के अध्यक्ष मंत्री पवार ने भी नहीं खोले अपने पत्ते

निकाय चुनाव के बाद ही समिति रखेगी हायर अथॉरिटी के सामने रिपोर्ट

पंचायत के जितना ही महत्वपूर्ण भी है निगम और परिषद का समर्थन प्रस्ताव

सबसे महत्वपूर्ण जिला के डीसी की रिकमेंडेशन अथवा प्रशासनिक रिपोर्ट

फतह सिंह उजाला

पटौदी । जनप्रतिनिधि का यह दावा पटौदी को जिला बनाने की सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी। इसके बाद जिला निर्माण समिति के प्रभारी के द्वारा यह कहना पटौदी को जिला बनाने का प्रस्ताव पहुंचा है । इसमें बना हुआ विरोधाभास अपने आप में बहुत बड़ा सवाल बनकर जवाब भी मांग रहा है। अब कम से कम इतनी तसल्ली तो आवश्यक हो चुकी है कि पटौदी को जिला बनाने का प्रस्ताव कमेटी के पास पहुंच चुका है।

पूर्व विधायक सत्य प्रकाश के यहां पहुंचे विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार जो की जिला निर्माण समिति के अध्यक्ष भी हैं। उनके द्वारा भी किसी भी प्रकार से ठोस आश्वासन पटौदी को जिला बनाने के मामले में नहीं दिया गया। सवालों के जवाब में उनके द्वारा यही कहा गया कि क्षेत्र की पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद, नगर परिषद, नगर पालिका के साथ ही जिला उपयुक्त की प्रशासनिक रिपोर्ट जरूरी है । इन सब का अध्ययन किया जाने के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट हायर अथॉरिटी अथवा मुख्यमंत्री के पास भेज देगी। अंतिम और निर्णायक फैसला मुख्यमंत्री के द्वारा ही किया जाना है । अपने जवाब में मंत्री कृष्ण लाल पवार के द्वारा हरियाणा प्रदेश में विभिन्न तहसील, उप तहसील, सबडिवीजन और जिला बनाए जाने के प्राप्त प्रस्ताव और कुछ की रिकमेंडेशन की बात अवश्य कही गई।

पटौदी को जिला बनाए जाने की जिद वाले मामले को थोड़ा गहराई और गंभीरता से देखा जाए तो अभी तक क्षेत्र के सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के द्वारा व्यक्तिगत रूप से मौखिक अथवा लिखित कुछ भी नहीं कहा गया है। विधायक विमला चौधरी के द्वारा दावा किया गया है कि समिति के प्रमुख से उन्होंने मंत्री जी की फोन पर बात करवाई है । पूर्व विधायक सत्य प्रकाश और मौजूदा विधायक विमला चौधरी के द्वारा जिस प्रकार से ग्रेटर गुरुग्राम तथा न्यू गुरुग्राम नामकरण से पटौदी को जिला बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, जिला समिति के अध्यक्ष विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार, पूर्व सीएम और केंद्र में मंत्री मनोहर लाल खट्टर अन्य को मांग पत्र सौंपने का सिलसिला बना हुआ है। यह कहीं ना कहीं एक प्रकार से दोनों के बीच शक्ति परीक्षण के साथ प्रतिष्ठा का मुद्दा भी बना हुआ महसूस किया जा सकता है। विधायक विमला चौधरी के द्वारा, मानेसर भी जिला बने और पटौदी भी जिला बने, कहना लोगों के बीच में चर्चा बन गया है।

मानेसर निगम और पटौदी जाटोली मंडी परिषद के लिए 2 मार्च को मतदान के बाद 12 मार्च को चुनाव परिणाम सामने होंगे । इसके बाद में जनता के द्वारा चुने गए वार्ड पार्षद डिप्टी मेयर तथा वाइस चेयरमैन के लिए भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने बीच के ही किसी ने किसी पार्षद का चुनाव करेंगे। इस बात से भी इनकार नहीं की डिप्टी मेयर तथा वॉइस चेयर मैन का चुनाव सर्वसम्मति से भी कर लिया जाए। लेकिन इसकी संभावना बहुत कम अभी से ही महसूस की जा रही है । पटौदी को जिला बनाए जाने के लिए मानेसर निगम चुनाव और पटौदी जाटोली मंडी परिषद चुनाव से पहले कितनी ही औपचारिकता पूरी की जा चुकी हो। लेकिन अभी भी नवगठित मानेसर नगर निगम हाउस और नवगठित पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद हाउस का प्रस्ताव भी जिला निर्माण के लिए अलग ही महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाने से इनकार नहीं किया जा सकता।

Related Articles
Next Story
Share it