पटौदी जाटोली मंडी परिषद के पार्षदों में बनी सहमति बोले करेंगे विकास

खट्टी और मीठी बहस के बीच विकास के लिए पार्षदों में बनी सहमति

पटौदी जाटोली मंडी चुनाव के बाद पहली सामान्य लेकिन महत्वपूर्ण बैठक

परिषद के चेयरमैनशिप प्रवीण ठाकरिया के द्वारा की गई बैठक की अध्यक्षता

अधूरे विकास कार्य और सफाई व्यवस्था पर रहा सबसे अधिक फोकस

फतह सिंह उजाला

पटौदी । खट्टी मीठी बहस के बीच समग्र विकास के लिए नवनिर्वाचित पार्षदों में सहमति बनती हुई चली गई । पटौदी जाटोली मंडी परिषद(Pataudi Jatoli Mandi Councilors) के चुनाव के बाद बुधवार को पुराना हेली मंडी नगर पालिका क्षेत्र में ही परिषद कार्यालय में पहले सामान्य लेकिन महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण ठाकरिया के द्वारा की गई । बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल, प्रवीण दलाल कार्यकारी अभियंता, सचिव राजबीर, मुकेश सैनी परिषद अभियंता, अनिल मालिक परिषद अभियंता, दीपक हुड्डा कनिष्ठ अभियंता, प्रदीप कुमार भवन निरीक्षक, मुनीश सैनी लेखाकार सहित अन्य भी मौजूद रहे।

बुधवार को पटौदी जाटोली मंडी परिषद (Pataudi Jatoli Mandi Parishad)की बैठक में पिछली बैठक में लिए गए फैसलों की पुष्टि की गई। इसके साथ ही पटौदी जाटोली मंडी परिषद के लिए सभी निर्वाचित सदस्य रवि चौहान, कृष्ण कुमार, श्रीमती मनोज कुमारी, श्रीमती पिंकी, राकेश कुमार, अमित शर्मा, श्रीमती नीरू शर्मा, आनंद भूषण गोयल, श्रीमती उषा देवी, श्रीमती पिंकी, कुलदीप सिंह, श्रीमती रेखा, मनोज कुमार, राधेश्याम मक्कड़, श्रीमती गुलनाज, इकरार, मुनफेद अली, चंद्रभान सहगल, श्रीमती सुमन, श्रीमती आरती यादव, हरिश्चंद्र, अनिल कुमार और बैठक की अध्यक्षता कर रहे नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रवीण ठाकरिया के द्वारा हाउस में अपना अपना परिचय का आदान-प्रदान किया गया।

इस बैठक में पार्षदों और अधिकारियों के बीच प्रॉपर्टी आईडी और प्रॉपर्टी संबंधित मामलों को लेकर तीखी बहस भी देखने और सुनने के लिए मिली। पार्षदों के द्वारा संबंधित मामले को लेकर उठाए गए सवाल और मुद्दों का अधिकारियों के द्वारा तकनीकी रूप से जवाब देकर संतुष्ट भी किया गया। इसी बैठक में पार्षद श्रीमती नीरू शर्मा के द्वारा परिषद क्षेत्र में हिंसक होते जा रहे बंदरों का मुद्दा उठाते हुए नगर परिषद सीमा क्षेत्र को बंदर मुक्त बनाने की पुरजोर मांग की गई। इसके साथ ही कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार के द्वारा बताया गया कि नगर परिषद सीमा क्षेत्र में आवारा पशुओं विशेष रूप से गोधन को पड़कर गौशाला में छोड़ने का काम भी किया जा रहा है। दूसरी ओर गांव हेड़ाहेड़ी में विकलांग गोधन की गौशाला में चार दिवारी बनवाने सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात भी हाउस में रखी गई। परिषद सीमा क्षेत्र में विभिन्न पार्कों के सौंदर्य करण के साथ-साथ उनकी देखभाल के लिए कर्मचारी उपलब्ध करवाने की भी हाउस में वकालत की गई। गांव मिलकपुर में जोहड़ में नेहरी पानी उपलब्ध नहीं होने का मामला भी उठाते हुए इस समस्या के समाधान का भरोसा दिलवाया गया।

पटौदी जाटोली मंडी परिषद हाउस में जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजना के तहत उपलब्ध करवाए गए निशुल्क भूखंड का स्वामित्व और कब्जा दिया जाने का भी मामला प्रमुखता के साथ उठाया गया। इसी प्रकार से ड्रेनेज की बढ़ती हुई समस्या के समाधान की तरफ भी ध्यान आकर्षित किया गया। नगर परिषद सीमा क्षेत्र में सबसे अधिक सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीरता के साथ में चर्चा करते हुए परिषद सीमा क्षेत्र को पूरी तरह से स्वच्छ बनाने का संकल्प भी किया गया। इसके साथ ही सभी निर्वाचित पार्षदों अथवा सदस्यों के नाम वाले साइन बोर्ड लगवाने का प्रस्ताव भी हाउस में पास किया गया।

बैठक के बाद में चेयरमैन प्रवीण ठाकरिया और कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार के द्वारा नगर परिषद के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए आश्वासन दिया गया कि आने वाले समय में धीरे-धीरे सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जरूरत के मुताबिक संसाधन सहित जरूरत के मुताबिक वहां इत्यादि भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। इतना ही नहीं सभी पार्षदों का यह सामूहिक प्रयास रहेगा कि पटौदी जाटोली मंडी परिषद को हरियाणा प्रदेश का आदर्श परिषद क्षेत्र बनाकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया जाए।

Related Articles
Next Story
Share it