KAITHAL NEWS- 16 लाख रुपए साइबर ठगी मामले में 3 आरोपी काबू


कैथल, 17 जून (न्यूज हैंड ब्यूरो )


एक तरफ जहां एसपी उपासना के निर्देशानुसार कैथल पुलिस द्वारा निरंतर रुप से आमजन को साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर साइबर अपराधियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। एसे ही एक डिजिटल मार्केटिंग में निवेश कराकर टास्क पुरा करने के नाम पर करीब 16 लाख रुपए साइबर ठगी मामले में थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा 3 आरोपियों को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि खुराना रोड कैथल निवासी एक युवक की शिकायत अनुसार उसका 25 जनवरी को इंस्टाग्राम पर घर पर काम करने के विज्ञापन के माध्यम से मोनिका नाम की लड़की से उसका संपर्क हुआ। मोनिका ने उसे एक व्हाट्सएप नंबर दिया। उसने दिए नंबर पर संदेश भेजा तो राधिका नाम की लड़की की तरफ से रिप्लाई आया। उस संदेश में कॉइन डीसीएक्स एक्सचेंज डिजिटल मार्केटिंग कंपनी की तरफ से बात करने के लिए लिखा गया था। जब उसने राधिका से चैटिंग की तो उसने उसे घर बैठे काम करने का ऑफर दिया व कहा कि आपको घर बैठे कुछ टास्क पूरे करने पड़ेंगे। इसके लिए उसे एक लिंक टेलीग्राम का दे दिया उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसकी टेलीग्राम पर मोनिका से बात होने लगी। वहां पर मोनिका नाम की लड़की ने मनी इनवेस्टिंग स्कीम की जानकारी दी। शुरू में 26 जनवरी को स्कीम में एक हजार रुपये इनवेस्ट किए तो उसे 1300 रुपये मिल गए। इसके बाद आरोपियों ने उसे अलग-अलग ग्रुपों में जोड़कर लाखों रुपये इनवेस्ट करवा लिए। आरोपियों ने उसे इनवेस्ट की गई राशि का लाभ भी दिखाया। जब वह अपनी लाभ में मिली राशि को निकलवाने लगा तो वह नहीं निकली। इस पर उसने कंपनी के सदस्य रोहित से बातचीत की तो उसने कहा कि राशि निकलवाने के लिए 100 प्वाइंट करने पड़ेंगे और आपको 60 प्वाइंट खरीद करने पड़ेंगे। इसके लिए आपको तीन लाख 60 हजार रुपये और कंपनी में जमा करवाने होंगे। आरोपियों ने उसे बार-बार गुमराह करके 15 लाख 99 हजार 706 रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद भी आरोपी अलग-अलग बहाने बनाकर और रुपये की मांग करने लगे। जब उसे धोखाधड़ी का शक हुआ तो उसने और रुपये देने से मना कर दिया। जब उसने आरोपियों की ओर से दिए नंबरों पर फोन करके अपने रुपये वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच थाना साइबर क्राइम के एएसआई रविंद्र कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी मानक थेडी पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान निवासी संदीप, श्री गंगानगर राजस्थान निवासी कुलदीप कुमार तथा गांव नरसिंह पुरा जिला श्री गंगानगर राजस्थान निवासी रोहित को घमुडवाली राजस्थान से काबू कर लिया गया। तीनो आरोपी सोमवार को अदालत में पेश किए गए, जहां से आरोपी संदीप को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा शेष दोनों आरोपियों का 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

Related Articles
Next Story
Share it