KAITHAL NEWS-दुकानदार पर गोली चलाने के मामले में 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार


कैथल, 03 जून (न्यूज हैंड ब्यूरो )

बाइक सवारों द्वारा दुकानदार पर गोली चलाने के मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एएसआई मुकेश कुमार व एचसी तरसेम कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी जिला जींद के गांव कलौती निवासी जसविंद्र तथा यूपी के जिला बागपत के गांव धौला निवासी राहुल को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कैथल निवासी एक दुकानदार की शिकायत अनुसार उसकी बड़ा डाकखाना कैथल के पास दुकान है। 18 मई को शाम के समय वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। करीब सवा पांच बजे दुकान के बाहर से गोलियों की आवाज आई। बदमाशों ने लगातार तीन फायर दुकान पर किए, जिसमें से एक गोली दुकान के शीशे पर लगी और दो गोलियां गेट पर लगीं। जब तक वह बाहर निकला तीनों बदमाश बाइक पर फरार हो चुके थे। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। मामले में पहले ही दो अन्य आरोपी दोनो गांव कैलरम निवासी रोहताश उर्फ ताशू व विरेंद्र उर्फ बुगला को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों द्वारा रंगदारी की मांग के लिए उक्त वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपी जसविंद्र वारदात के समय बाइक पर सवार था तथा उसके द्वारा अवैध असले से फायर किए गए थे, जिसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल व 4 कारतुस बरामद किए गए है। आरोपी राहुल ने उक्त असला अमुनेशन सप्लाई किया गया था, जिसको भी तत्पर कार्रवाई करते हुए काबू किया गया। दोनों आरोपी सोमवार को अदालत में पेश किए गए, जहां से आरोपी जसविंद्र का 6 दिन तथा राहुल का 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

Related Articles
Next Story
Share it