Gurugram News- हरियाली हमारी इस पृथ्वी का श्रृंगार - नरेश यादव


पेड़ - पौधे हमारी पृथ्वी के विभिन्न प्रकार के अनमोल गहने

यादव समाज कल्याण सभा ने आरंभ किया पौधारोपण

मौजूदा मानसून में 3000 पौधे लगाने का रखा गया है लक्ष्य

फतह सिंह उजाला

पटौदी । पृथ्वी और प्रकृति का सबसे महत्वपूर्ण श्रृंगार हरियाली ही है । दूसरे शब्दों में विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे पृथ्वी का अनमोल श्रृंगार भी हैं। श्रृंगार और अनमोल गहना पेड़ पौधों सहित हरियाली की बदौलत पृथ्वी और प्रकृति की सुंदरता बनी हुई है। हरियाली देखकर जहां मन प्रसन्न होता है , वहीं पेड़ पौधों से प्राण वायु ऑक्सीजन प्राप्त होती है । यह बात यादव समाज कल्याण सभा के द्वारा आरंभ किए गए पौधारोपण अभियान के मौके पर सभा के प्रधान नरेश यादव ने कही ।

गुरु पूजा पर्व के मौके पर संडे को यादव समाज कल्याण सभा के द्वारा पटौदी नगर पालिका क्षेत्र में पालिका कार्यालय के सामने सार्वजनिक पार्क, डिजिटल लाइब्रेरी और फायर स्टेशन परिसर में विभिन्न प्रकार के 300 से अधिक पौधे लगाते हुए इनके वृक्ष बनने तक पालन पोषण किया जाने का भी संकल्प किया। पौधारोपण अभियान में यादव समाज कल्याण सभा से जुड़े हुए विशेषज्ञ चिकित्सक, समाजसेवी, पूर्व सैनिक, बिजनेसमैन, राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद इत्यादि शामिल रहे।

पौधारोपण महत्व के पर बोलते हुए सभा के नरेश यादव, विशंभर दयाल यादव, दिनेश यादव व अन्य सदस्यों ने कहा जिस प्रकार से पानी और भोजन पेट भरने के लिए जरूरी है। इसी प्रकार से प्रकृति का संतुलन बनाए रखने सहित जीवन के लिए पेड़ पौधे भी बहुत जरूरी है । पेड़ पौधे प्रकृति के संतुलन को बनाने के साथ-साथ मानसून में बरसात के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं । सही मायने में पौधारोपण को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है और इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका छात्र वर्ग की हो सकती है । जन्म से लेकर अंतिम संस्कार तक पेड़ पौधों का हमारे जीवन चक्र में भी महत्वपूर्ण योगदान बना हुआ है । पेड़ पौधों पर सैकड़ो प्रकार के पक्षी और विभिन्न जीव भी अपना आश्रय अथवा घोसला बनाकर रहते हैं ।

पेड़ पौधों पर लगने वाले फल खाकर पक्षी जब यहां से वहां उड़कर जाते हैं या दूसरे स्थान पर पहुंच पेड़ों पर बैठते हैं तो उनके द्वारा एक प्रकार से पौधारोपण में भी सहयोग किया जा रहा है । प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में 5 से 10 पौधे लगाकर उनके वृक्ष बनने तक अवश्य देखभाल करनी चाहिए। पेड़ पौधों की घटती हुई संख्या के कारण ही तापमान में निरंतर बढ़ोतरी बनती जा रही है । इस प्रकार के असंतुलन को केवल और केवल अधिक से अधिक पौधे लगाकर ही किया जा सकता है । पौधे लगाने के समय पीपल, वट, नीम और औषधीय पौधे को ही प्राथमिकता देनी चाहिए । सही मायने में वृक्ष हमारे मित्र ही हैं।

Related Articles
Next Story
Share it