Gurugram News -भाई ने बहन को बनाया विधवा पत्नी के साथ मिल कर जीजा को मार डाला

साले ने पत्नी के साथ मिलकर की जीजा की हत्या

हत्या के बाद दोस्त के साथ मिल कर शव को नालें में फैंका

सभी आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने सुलझाई ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी

मृतक का साले की पत्नी के साथ अवैध सम्बन्धों के चलते वारदात को अंजाम

आरोपियों की पहचान पंचदेव ठाकुर , चंदन ठाकुर व इंदु के रूप में हुई

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम । 17 अगस्त को थाना सैक्टर-7 आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम में एक सूचना गांव अलियार रेड लाईट से मारुति गेट नंबर-1 की तरफ जाने वाले रोड पर पानी के नाले में एक ड्रम से बदबू आने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पर थाना सैक्टर-7 आईएमटी मानेसर, की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा ड्रम को खोला, जिसमें से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। सीन ऑफ क्राइम टीम से घटनास्थल व शव का निरीक्षण करवाया गया। शव को पहचान के लिए मोर्चरी में रखवाया गया।

जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक नजदीक स्थित कंपनी में सिक्योरिटी निरीक्षक का काम करने वाले व्यक्ति ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इनकी कंपनी की तरफ से ग्रीन बेल्ट में पेड़ पौधों की कटिंग की जा रही थी। इसी दौरान मालियों को नाले में एक ड्रम दिखाई दिया जिसमें से बदबू आ रही थी। इसके बाद इन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया, पुलिस टीम ने ड्रम के अंदर चेक किया तो उसमें एक व्यक्ति का शव मिला जिसकी बिजली की तारों से गला दबाकर हत्या की गई थी। प्राप्त शिकायत पर थाना सैक्टर-7 आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया ।

18 अगस्त को मृतक के पिता ने पुलिस द्वारा की गई तकनीकी जांच के आधार पर मृतक की पहचान रामपरिच्छन शर्मा निवासी 27 दनरा टोला, फुलपरास मधुबनी (बिहार) हाल निवासी बेगमपुर खटोला, गुरुग्राम उम्र-27 वर्ष के रूप में कराई। मृतक के पिता द्वारा मृतक उपरोक्त के लापता होने के संबंध में शिकायत भी दी गई थी, जिस शिकायत पर थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग भी अंकित है।

पुलिस उपायुक्त मानेसर श्दीपक जेवरिया के निर्देशानुसार तथा विपिन अहलावत सहायक पुलिस आयुक्त मानेसर गुरुग्राम की देख रुख में थाना सैक्टर-7 आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में आरोपियों का पता लगाने के लिए विभिन्न जानकारियां एकत्रित की गई। पुलिस टीम द्वारा प्रत्येक पहलुओं को मध्यनजर रखकर एकत्रित की गई जानकारियों के परिणामस्वरूप उपरोक्त अभियोग में हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में तत्परता से आगामी कार्यवाही करते हुए मंगलवार को गाँव बॉस कुशला, गुरुग्राम से 01 महिला सहित कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार करके इस ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान पंचदेव ठाकुर निवासी मजहदी जिला सुपौल (बिहार) हाल निवासी गांव बास कुशला गुरुग्राम , चंदन ठाकुर निवासी हरनाई जिला मधुबनी (बिहार) हाल निवासी गांव बास कुशला गुरुग्राम व इंदु निवासी इनारवा जिला सुपौल (बिहार) हाल निवासी गांव बास कुशला गुरुग्राम* के रूप में हुई।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी पंचदेव ठाकुर अभियोग में मृतक (रामपरिच्छन शर्मा) का साला है। रामपरिच्छन शर्मा (मृतक) का आरोपी पंचदेव की पत्नी इंदु (उपरोक्त आरोपित महिला) से अवैध संबंध थे। आरोपी पंचदेव को जब अवैध सम्बन्ध का पता चल गया था। आरोपी पंचदेव ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने जीजा रामपरिच्छन शर्मा (मृतक) की हत्या करने की योजना बनाई और योजनानुसार 14 अगस्त को आरोपी पंचदेव व इंदु ने रामपरिच्छन शर्मा को अपने घर बुलाया तथा रात को सोने के बाद आरोपी पंचदेव व इंदु ने बिजली के तार से गला दबाकर रामपरिच्छन शर्मा की हत्या कर दी तथा हत्या के बाद शव को अपने घर में ही छुपा लिया। इसके बाद 15 अगस्त को शव को एक ड्रम में डालकर आरोपी पंचदेव ने अपने उपरोक्त साथी आरोपी चंदन ठाकुर के साथ मिलकर बाईक पर ले जाकर नाले में फेंक दिया।

Related Articles
Next Story
Share it