गुरुग्राम-20 हजार का इनामी हत्यारा किया गया गिरफ्तार,आरोपी ने की थी एक 18 वर्षीय लड़की की हत्या

हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाई
आरोपी को शुक्रवार को सिकन्दरपुर, गुरुग्राम से काबू किया
आरोपी की पहचान संतोष निवासी अलीगढ़ हाल निवासी, गुरुग्राम के रूप में हुई
न्यूज हैंड ब्यूरो /फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 12 जुलाई । 1 मई 2024 को पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना गांव बंधवाड़ी के पास डीएलएफ की खाली जमीन पर झाड़ियों में 01 महिला के शव पड़े होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर एक अज्ञात महिला मृत अवस्था में मिली, जिसके गले में चुन्नी का फंदा लगा हुआ था। पुलिस टीम द्वारा पुलिस की सीन-ऑफ-क्राइम, एफ.एस.एल. व फिंगरप्रिंट की टीमों द्वारा घटनास्थल पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया तथा आगामी कार्यवाही व मृतका की पहचान के लिए शव को मोर्चरी, गुरुग्राम रखवाया गया। इस संबंध में गांव बंधवाड़ी के सरपंच की शिकायत पर थाना डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम में हत्या की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
एसीपी क्राइम वरुण कुमार के मुताबिक उपरोक्त अभियोग में आरोपी को गिरफ्तारी तथा मृतका की पहचान के लिए अपराध शाखा सिकंदरपुर को केस दिया गया। अपराध शाखा सिकंदरपुर गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा पहचान के लिए हर सम्भव प्रयास किए गए व मृतका व आरोपी के बारे में विभिन्न सूचनाएं एकत्रित की गई तो ज्ञात हुआ कि थाना राजेंद्र पार्क में एक लड़की के गुमशुदा होने के सम्बन्ध में अभियोग अंकित है। पुलिस द्वारा गुमशुदा लड़की के परिजनों से सम्पर्क किया तो मृतका की पहचान राजेन्द्रा पार्क थाना के एरिया से गुम हुई लड़की रिमझिम निवासी सूरत नगर, गुरुग्राम उम्र-18 वर्ष के रूप में हुई, मृतका के परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त करवाया गया व शव का नियमानुसार पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले किया गया।
उपरोक्त अभियोग के अपराध को संगीनता को मध्यनजर रखते हुए तथा आरोपी की पहचान करके उसको गिरफ्तार करने के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में आरोपी की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया। अपराध शाखा सिकंदरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान करने के लिए विभिन्न जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस टीम द्वारा किए गए विभिन्न व अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम को आरोपी की पहचान करने में सफलता हासिल हुई। आरोपी की पहचान करने उपरांत अपराध शाखा सिकंदरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आरोपी को शुक्रवार को सिकन्दरपुर, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की। आरोपी की पहचान संतोष निवासी कोहन जिला अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) हाल निवासी शिवाजी नगर, गुरुग्राम उम्र-26 वर्ष के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी का भांजा तथा मृतका रिमझिम आपस में बात करते थे। इस बात का पता मृतका के घरवालों को चल गया था। उसके बाद लड़की के घर वाले तथा संतोष ( उपरोक्त आरोपी) आपस में मिले। इसी मुलाकात के दौरान लड़की को समझाने का बहाना बनाकर संतोष (आरोपी) लड़की को अकेले में ले जाकर अपने भांजे से शादी करवाने की बात कहकर लड़की (मृतका) को अपने मोबाईल नंबर दे दिए। 27 अप्रैल को रिमझिम अपने घर से ट्यूशन के लिए निकली और वहां से ट्यूशन पर न जाकर संतोष के पास चली गई। संतोष ने रिमझिम को 02 दिन अपने पास अपने कमरे में रखा। इसके बाद रिमझिम को अपने भांजे से मिलाने का बहाना बनाकर रिमझिम को वृंदावन ले गया। जब लड़की को इस बात का पता चला तो उसने आरोपी से कहा कि वह (आरोपी) अपने भांजे से मिलाने का बहाना बनाकर इसको बहला फुसला रहा है। रिमझिम ने आरोपी को पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपी ने लड़की को इसका भांजा बंधवाडी फार्म हाउस में होने की बात कहकर बंधवाडी लेकर आया तथा बंधवाडी जंगल में लाकर सिर में ईंट मारकर व लड़की के दुप्पटा से गला घोंटकर रिमझिम की हत्या कर दी।