GURUGRAM NEWS-पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी
साईबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले 03 ठग गिरफ्तार,आरोपियों की पहचान आशुतोष उर्फ रोहित, महाबीर व मोहित के रूप में हुई

पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी
साईबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले 03 ठग गिरफ्तार
फर्जी आधार कार्ड तैयार करने का भी है यह मामला
आरोपियों की पहचान आशुतोष उर्फ रोहित, महाबीर व मोहित के रूप में हुई
38 एटीएम, 30 चेक बुक व पासबुक, 10 मोबाईल फोन्स, 10 सिम कार्ड्स, 01 पासपोर्ट, 01 फर्जी आधार व पैन कार्ड बरामद
न्यूज हैंड ब्यूरो/फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 03 अप्रैल । बीती 23 मार्च को थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में एक महिला ने लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसको किसी अनजान व्यक्ति ने फेडेक्स पार्सल के नाम से कॉल करके मुंबई पुलिस के किसी अधिकारी का नाम लेकर उस अधिकारी से बात करवाई । जिसने इसे बताया कि इसका पार्सल गैर-कानूनी गतिविधि से संबंधित है तथा इसे पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट देने के नाम पर इससे कुल 20 लाख रुपए की ठगी कर ली। प्राप्त शिकायत पर थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
प्रियांशु दीवान, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर, गुरुग्राम के निर्देशानुसार निरीक्षक सुनील कुमार, प्रबंधक थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 02 आरोपियों को 31. मार्च को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान आशुतोष उर्फ रोहित निवासी बिश्नोईयों की ढाणी मनाना जिला नागौर (राजस्थान) व मोहित निवासी श्याम कॉलोनी परबतसर जिला नागौर (राजस्थान) के रूप में हुई।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में पीड़िता से ठगी गई राशि आरोपी आशुतोष के बैंक खाता में ट्रांसफर की गई थी तथा यह बैंक खाता आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड पर खुलवाया था। आरोपी आशुतोष फर्जी तरीके से बैंक खाते खुलवाकर अपने एक अन्य साथी आरोपी मोहित (पहले गिरफ्तार हो चुका है) को दे देता था और मोहित साईबर ठगी उन खातों को आगे बेच देता था और यह मोहित से अपना कमीशन प्राप्त कर लेता था।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों से की गई पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुए तथ्यों पर आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 03. अप्रैल बुधवार को उपरोक्त आरोपियों को फर्जी आधार कार्ड तैयार करके देने वाले 01 आरोपी को पनेर, जिला अजमेर (राजस्थान से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान महाबीर निवासी गाँव पनेर, जिला अजमेर, राजस्थान (उम्र-28 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से अब तक कुल 38 एटीएम कार्ड्स, 30 चेक बुक व पासबुक, 10 मोबाईल फोन्स, 10 सिम कार्ड्स, 01 पासपोर्ट, 01 फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद किए गए हैं।
उपरोक्त अभियोग में गिरफ्तार किए गए उपरोक्त तीनों आरोपियों द्वारा द्वारा ठगे गए 20 लाख रुपए पुलिस टीम द्वारा ब्लॉक कराए गए थे, जिन्हें जल्दी ही शिकायतकर्ता को रिफंड कराया जाएगा। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।