ट्रक के नीचे घुसी कार, बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, चालक सुरक्षित

तरावड़ी, 3 जुलाई /न्यूज हैंड ब्यूरो
दिल्ली-चंडीगढ़ नैशनल हाईवे पर तरावड़ी के पास एक शिफ्ट कार ट्रक के नीचे जा घुसी। इस हादसे में कार चालक की जान बाल-बाल बची, लेकिन कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आगे चल रहा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक कार चालक जितेंद्र निवासी कर्ण विहार कुरूक्षेत्र में एक निजी बैंक में कार्यरत है। वह बुधवार की रात करीब साढ़े-10 बजे कुरूक्षेत्र से करनाल की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह गांव शामगढ़ के पास जी.टी. रोड पर पहुंचा तो आगे चल रहे ट्रक के नीचे उसकी कार घुस गई। जिसके बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार चालक जितेंद्र कार से सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलने के बाद डॉयल-112 ओर तरावड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के बारे में जानकारी जुटाई। हादसे के कारण काफी देर तक हाईवे पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई। बाद में क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को साईड में करवाया गया। जानकारी देते हुए तरावड़ी थाने से पुलिस अधिकारी ए.एस.आई. कर्मबीर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार चालक सुरक्षित हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।