पटौदी जाटोली मंडी अधिकारियों और सिस्टम की दूरदर्शिता पर बड़ा प्रश्न चिन्ह !

अधिकारियों और सिस्टम की दूरदर्शिता पर बड़ा प्रश्न चिन्ह !

एडवांस बुकिंग को नकारते हुए अग्रसेन भवन स्ट्रांग रूम के लिए बताया रिजर्व

आधा दर्जन से अधिक विवाह शादियों के लिए वसूली जा चुकी पूरी एडवांस राशि

2 मार्च संडे तक अग्रसेन भवन में आधा दर्जन विवाह - शादी होना निश्चित हुआ

स्ट्रांग रूम सहित फोर्स के लिए हेली मंडी में कई अन्य सरकारी भवन उपलब्ध

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम / पटौदी । इलेक्शन अथवा चुनाव प्रक्रिया की घोषणा किया जाने से पहले संबंधित विभाग अधिकारियों सहित सिस्टम के द्वारा पूरा होमवर्क कर लिया जाता है । यह सब मापदंड निर्धारित करने तथा चुनाव की घोषणा करने तक हर बारीक पहलू पर पहलू पर नजर रखी जाती है। दूसरी तरफ जनता की चुनी हुई सरकार की प्राथमिकता आम जनमानस को सुविधा उपलब्ध करवाना ही होता है। पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद चुनाव की घोषणा होने के साथ ही बहुत ही संवेदनशील और गरीब वर्ग के परिवारों से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है। विभिन्न गरीब परिवारों के द्वारा विवाह शादी के लिए हेलीमंडी में परिषद के महाराजा अग्रसेन भवन की एडवांस बुकिंग परिषद के द्वारा निर्धारित पूरी रकम का भुगतान करते हुए काफी समय पहले से ही करवाई जा चुकी है । लेकिन अब अचानक परिषद की तरफ से कहा जा रहा है कि एडवांस बुकिंग को रद्द कर दिया गया है। कथित रूप से इस विषय में किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा लिखित में बुकिंग कैंसिल करने के लिए किसी भी प्रकार का ठोस कारण नहीं बताया गया। जबकि आवेदक से ली गई एडवांस रकम परिषद के कब्जे में ही है।

चुनाव होने चाहिए, चुनाव से संबंधित कर्मचारियों अधिकारियों और स्टाफ को किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं होनी चाहिए । अनावश्यक परेशानी नहीं हो यही अधिकार आम जनमानस को भी उपलब्ध है । परिषद सूत्रों के मुताबिक अग्रसेन भवन कम्युनिटी सेंटर में 2 मार्च तक अलग-अलग सात परिवारों अथवा आवेदकों के द्वारा निश्चित रकम का पूरा भुगतान कर बुकिंग करवाई हुई है । अब अचानक कहा जा रहा है कि इस अग्रसेन कम्युनिटी सेंटर में स्ट्रांग रूम बनाया जाना प्रस्तावित है । बताया गया है कि सभी आवेदकों को केवल और केवल मौखिक रूप से ही उनकी एडवांस बुकिंग रद्द करने की बात कही जा रही है । इस प्रकार की मौखिक सूचना अथवा जानकारी के बाद से लोगों के सामने गंभीर संकट अपने विवाह समारोह को संपन्न करने के लिए खड़ा हो गया है। इससे भी बड़ी समस्या विवाह शादी के कार्यक्रम स्थल के रूप में महाराजा अग्रसेन कम्युनिटी सेंटर का एड्रेस निमंत्रण पत्र अथवा वैवाहिक निमंत्रण पत्र पर प्रकाशित करवा कर वितरित भी किया जा चुके हैं । बताया गया है कि 10000 जमानत राशि और 31000 रुपए किराया तथा 2000 सफाई के प्रत्येक आवेदक से निर्धारित फीस के रूप में एडवांस वसूल किया जा रहे हैं । अब ऐसे में अचानक व्यवस्था करना या फिर किसी आयोजन स्थल की बुकिंग करना संभव ही नहीं है । अधिकांश मैरिज पैलेस अथवा आयोजन स्थल इत्यादि भी पहले से ही बुक हो चुके हैं।

पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के हेली मंडी जाटोली क्षेत्र में महाराजा अग्रसेन भवन अथवा कम्युनिटी सेंटर के अतिरिक्त हेली मंडी में नगर परिषद कार्यालय के सामने ही शहीद भगत सिंह कम्युनिटी सेंटर उपलब्ध है । इसी प्रकार से हेली मंडी पुलिस चौकी के पीछे शनि मंदिर के निकट भगवान परशुराम कम्युनिटी सेंटर की सर्व सुविधा संपन्न शानदार बिल्डिंग उपलब्ध है । यही पास में ही अंबेडकर भवन भी मौजूद है । लोगों सहित बुद्धिजीवी वर्ग का तर्क है कि इस प्रकार के भवन में स्ट्रांग रूम भी बनाए जा सकते हैं और चुनाव प्रक्रिया के लिए आने वाली विभिन्न फोर्स के रहने और ठहरने की व्यवस्था के लिए पर्याप्त स्थान भी उपलब्ध है। परिषद के ही सूत्रों के मुताबिक हेली मंडी में परिषद कार्यालय परिसर में ही एक विशाल हॉल के अलावा विभिन्न कक्ष भी लंबे समय से खाली हैं । यहां पर भी स्ट्रांग रूम के अतिरिक्त चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हुए स्टाफ या फिर सुरक्षा बल के रहने की व्यवस्था संभव है ।

एसडीएम बोले मामला संज्ञान में, होगा समाधान

मंगलवार को इसी मुद्दे को लेकर मार्केट कमेटी पटौदी के पूर्व वाइस चेयरमैन अजय मंगला, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष आनंद भूषण, हेली मंडी व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, ज्ञानचंद गुप्ता सहित अन्य लोगों ने पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच मुलाकात की। इस प्रतिनिधि मंडल के द्वारा हेली मंडी में महाराजा अग्रसेन कम्युनिटी सेंटर में काफी समय पहले से पूरा भुगतान के बाद एडवांस करवाई गई बुकिंग की जानकारी देते हुए विवाह शादी के कार्ड भी उपलब्ध करवाते हुए आम जनमानस को होने वाली परेशानी से अवगत करवाया । पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच ने फोन पर संपर्क किया जाने पर बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आ चुका है । महाराजा अग्रसेन कम्युनिटी सेंटर को स्ट्रांग रूम बनाया जाना का प्रस्ताव है । इसके अलावा सुरक्षा बलों अथवा फोर्स के ठहरने की व्यवस्था भी की जानी है । उन्होंने कहा मुंशीलाल आनंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर संज्ञान में लाया गया है । जल्द ही विभिन्न स्थानों का दौरा और निरीक्षण करते हुए समस्या का समाधान किया जाएगा।

Related Articles
Next Story
Share it