AMBALA NEWS-शमशान घाट के लिए रास्ता बंद करने पर भड़के ग्रामीण, बैठे धरने पर

चंडीगढ़ से शामली के लिए बन रहे नेशनल हाईवे के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। बुधवार को इसी परेशानी के चलते अलावलपुर गांव के दर्जनों ग्रामीण धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।


अंबाला, न्यूज हैंड ब्यूरो /पूर्ण सिंह

चंडीगढ़ से शामली के लिए बन रहे नेशनल हाईवे के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। बुधवार को इसी परेशानी के चलते अलावलपुर गांव के दर्जनों ग्रामीण धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। गांव के सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण कुमार, पच मंगाराम, मिंटू, अमित कुमार, नरेश कुमार ने बताया कि इस हाइवे के बनने उनके गांव समेत आसपास के ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि इस हाइवे को पार करके उनके गांव का श्मशान घाट है, गोचरान की जमीन है जबकि किसानों की जमीने भी इसी तरफ है। वह काफी समय से मांग कर रहे हैं कि जो पुराना रास्ता गांव से शमशान घाट की तरफ जा रहा है, वहां अंडरपास बनाया जाए। लेकिन पुराने रास्ते की बजाय कहीं अन्य से अंडरपास बनाया जा रहा है जो दूर पड़ता है और इस अंडरपास की चौड़ाई भी काफी कम है। जिसमें किसानों के अपने साधन नहीं निकाल पाएंगे। इसके अलावा इस हाइवे के बनने से गांव से बरसात का पानी भी बाहर नहीं जा पाएगा और गांव में बाढ़ की स्थिति पैदा होगी। उन्होंने कहा कि वह कई बार लिखित रूप में अधिकारियों को शिकायत दे चुके हैं लेकिन कहीं पर भी उनकी सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि शमशान घाट की तरफ जाने वाले रास्ते अंडर पास बनाया जाए जिसकी चौड़ाई करीब 33 फिट हो। जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती वह धरने पर डटे रहेंगे। इस अवसर पर गांव के नरेश कुमार, आशू, जुझार सिंह, बलविंदर सिंह, संजीव कुमार, पशमीन, बलजीत सिंह, योगध्यान, गुरबख्श, मंगतराम, सतपाल, मनिंदर, मनीष, जसपाल, मलकीत, बलबीर, सुखदेव नंबरदार, शिवराम, जयपाल समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

वर्जन

वहीं विभाग के एसडीओ आशीष शर्मा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो पुराना रास्ता है वह टेढ़ा है और टेढ़ा अंडरपास नहीं बनाया जा सकता। ग्रामीणों की सुविधा के लिए अन्य जगह अंडरपास बनाया जा रहा है। अंडरपास से शमशान घाट तक सड़क बनाई जाएगी।

Related Articles
Next Story
Share it