Ambala News-केसरी सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ एससी/एसटी का मामला दर्ज

केसरी सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ एससी/एसटी का मामला दर्ज
गिरफ्तारी को लेकर थाने में धरने पर बैठे ग्रामीण एवं संगठन
डीएसपी ने दिया जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन
अम्बाला, न्यूज हैंड ब्यूरो/पूर्ण ङ्क्षसह
गांव केसरी में नाले की खुदाई के दौरान मकानों के नुकसान और सरपंच प्रतिनिधि द्वारा पीडि़तों को जातिसूचक शब्द कहने के मामले में आज भारी संख्या में ग्रामीण एंव कई संगठनों के लोग साहा थाने में जमा हो गए। इसी दौरान सभी धरने पर बैठ गए और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही बराड़ा डीएसपी सुरेश कुमार और अम्बाला छावनी के एसडीएम सतिन्द्र सिवाच मौके पर पहुंचे। डीएसपी सुरेश कुमार ने पीडि़तों को कहा कि सरपंच प्रतिनिधि रूपेन्द्र सिंह के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन इस पर मौके मौजूद सभी रूपेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी की तुरंत मांग करने लगे जिस पर डीएसपी ने जल्द ही उसकी गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
बॉक्स
यह है मामला
गांव केसरी निवासी पीडि़त अंग्रेज सिंह व भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष कमल बराड़ा, सोहेल साढौरा, अजय फिरोजपुर, शैंकी जंडली ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पूर्व गांव के सरंपच प्रतिनिधि ने जातिवादी मानसिकता के चलते उनके घरों के पास नाले की खुदाई पोकलेन मशीन से कराई। यह नाला काफी गहरा और चौड़ा खोदा गया। जिससे उनके घरों में दरारें आ गई और घरों की नीवं भी खराब हो गई। इस धरने में यदि बारिश का पानी आता है तो उनके घर गिर जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरपंच प्रतिनिधि ने उन्हें जातिसूचक शब्द बोलकर उनका अपमान किया। कमल बराड़ा ने कहा कि एससी समाज के लोगों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। काफी दिनों से पीडि़त प्रशासन के पास चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। यदि नाले में पानी भर गया और कोई नुकसान हुआ तो सारी जिम्मेदारी सरपंच एंव प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि वह अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे और ग्रामीणों को न्याय दिलाकर रहेंगे। डीएसपी और एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीण वापिस लौट गए।
बॉक्स
यह है मांगें
पीडि़तों की मांग है कि सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट, जान से मारने की धमकी देने, अपने पद का दुरूपयोग करने पर व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए। केसरी के सरपंच और प्रतिनिध को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। जिन लोगों के मकान बिल्कुल टूट चुके हैं पीडि़त परिवारों को 15-15 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। खुदाई किए गए नाले को तुरंत पक्का करवाया जाए जिससे भविष्य में पीडि़तों को नुकसान ना हो सके। मामले में उपायुक्त द्वारा जो जांच कमेटी बनाई गइ थी उनसे गलत रिपोर्ट बनाकर भेजी, इसलिए उस कमेटी में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड किया जाए।
वर्जन
सरपंच प्रतिनिध रूपेन्द्र सिंह के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट, 427, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पीडि़तों के पास जो साक्ष्य होंगे वह देखेंगे। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
सुरेश कुमार, डीएसपी बराड़ा
वर्जन
नाले के निर्माण के लिए इंजीनियर की टीम को भेज जाएगा और नाले को जल्द ही पक्का कराया जाएगा। किसी को नुकसान नहीं होने दिए जाएगा।
सतिन्द्र सिवाच, एसडीएम अम्बाला छावनी
फोटो.. थाने के समक्ष प्रदर्शन करते लोग एवं लोगों को समझाते एसडीएम और डीएसपी